Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET PG 2024 Counselling : Round 2 registration begins today at mcc nic in for md ms seats

NEET PG Counselling : नीट पीजी राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, जानें नियम

  • MCC NEET PG counselling : एमसीसी ने आज से नीट पीजी 2024 के सेकेंड राउंड काउंसलिंग की रजिस्ट्रेशन व चॉइस फिलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। शेड्यूल के अनुसार राउंड 2 के लिए काउंसलिंग 12 दिसंबर तक चलेगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 4 Dec 2024 11:26 AM
share Share
Follow Us on

MCC NEET PG counselling : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने आज से नीट पीजी 2024 के सेकेंड राउंड काउंसलिंग की रजिस्ट्रेशन व चॉइस फिलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। संशोधित एमसीसी नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार राउंड 2 के लिए काउंसलिंग 12 दिसंबर तक चलेगी। उम्मीदवारों की ओर से पिछले राउंड में उनके द्वारा सबमिट की गई चॉइस को अमान्य माना जाएगा। ऐसे में उन्हें राउंड 2 के लिए कॉलेजों और कोर्सेज के लिए अलग से अपनी चॉइस भरनी होगी। प्रेफरेंस वाइज चॉइस सबमिट करने की विंडो 5 दिसंबर को खुलेगी।

उम्मीदवारों के पास अपनी चॉइस भरने और उसे लॉक करने के लिए 5 दिन का समय होगा। इसके बाद नीट पीजी राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की घोषणा 12 दिसंबर को की जाएगी। नीट पीजी स्टेट काउंसलिंग के लिए राउंड 2 काउंसलिंग प्रक्रिया उसी दिन शुरू होगी। उम्मीदवारों को 13 से 20 दिसंबर के बीच अलॉटेड कॉलेज में जाना होगा। जॉइन करने वाले उम्मीदवारों का 21 से 22 दिसंबर के बीच वेरिफिकेशन होगा।

नीट पीजी परीक्षा के बाद 12,690 मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस), 24,360 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी), और 922 पीजी डिप्लोमा सीटों पर 50 फीसदी ऑल इंडिया कोटा, 50 फीसदी राज्य कोटा सीटें, डीम्ड/केंद्रीय विश्वविद्यालय, ईएसआईसी/एएफएमएस, और निजी कॉलेज में दाखिला मिलता है। एमसीसी काउंसलिंग से ऑल इंडिया कोटा में दाखिला मिलता है।

3 दिसंबर तक सीट रिजाइन करने का था मौका

नीट पीजी 2024 की काउंसलिंग के पहले राउंड में अलॉट सीटों को छोड़ने के लिए एमसीसी द्वारा 28 नवंबर से 3 दिसंबर, 2024 तक का मौका दिया गया था। अथॉरिटी ने एमसीसी राउंड-1 काउंसलिंग में अलॉटेड पीजी सीटों से रिजाइन करने की अनुमति दी थी ताकि ऐसे उम्मीदवार अपनी स्टेट काउंसलिंग सीटों में शामिल हो सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें