NEET MDS, DNB और NEET SS परीक्षा तिथियां जारी, NBEMS ने जारी किया एग्जाम शेड्यूल
- नीट एमडीएस 2025 31 जनवरी, 2025 को होने वाला है, जबकि नीट एसएस 2024 दो दिनों 29 और 30 मार्च 2025 को आयोजित किया जाएगा।
राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) ने वर्ष 2025 के लिए एनबीईएमएस परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर विभिन्न अहम परीक्षाओं की संभावित तिथियां देखी जा सकती हैं। कैलेंडर में फॉरेन डेंटल स्क्रीनिंग टेस्ट (एफडीएसटी), फॉर्मेटिव असेसमेंट टेस्ट (एफएटी), डीएनबी (ब्रॉड स्पेशियलिटी) फाइनल प्रैक्टिकल परीक्षाएं, नीट एमडीएस 2025, नीट एसएस 2024, फेलोशिप प्रवेश परीक्षा 2024 तिथियां जैसी अहम डिटेल्स हैं। नीट एमडीएस 2025 31 जनवरी, 2025 को होने वाला है, जबकि नीट एसएस 2024 दो दिनों 29 और 30 मार्च 2025 को आयोजित किया जाएगा।
परीक्षा का नाम संभावित परीक्षा तिथि
नीट एमडीएस 2025 31 जनवरी, 2025
एनबीईएमएस डिप्लोमा फाइनल प्रैक्टिकल परीक्षा (दिसंबर 2024) फरवरी/मार्च 2025
डीएनबी (ब्रॉड स्पेशियलिटी) फाइनल प्रैक्टिकल परीक्षा (अक्टूबर 2024) जनवरी/फरवरी 2025
DrNB (सुपरस्पेशियलिटी) फाइनल थ्योरी एग्जाम 17, 18 और 19 जनवरी, 2025
एफएनबी कोर्सेज के लिए फॉर्मेटिव असेसमेंट टेस्ट (FAT) (2023 सत्र) 12 जनवरी, 2025
बीडीएस स्नातकों के लिए एफडीएसटी 2024 12 जनवरी, 2025
फेलोशिप प्रवेश परीक्षा 2024 16 फरवरी, 2025
एमडीएस और पीजी डिप्लोमा स्नातकों के लिए - FDST 2024 - 9 फरवरी, 2025
FNB एग्जिट परीक्षा 2024 मार्च/अप्रैल 2025
डीएनबी-पोस्ट डिप्लोमा सेंट्रलाइज्ड एंट्रेंस टेस्ट (पीडीसीईटी) 2025 23 फरवरी, 2025
नीट एसएस 2024 29 और 30 मार्च, 2025
DrNB (सुपरस्पेशलिटी) फाइनल प्रैक्टिकल परीक्षा मार्च/अप्रैल/मई 2025
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।