Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET MBBS Admission: Government to pay part of MBBS management quota fee of SC students

NEET : मोटी फीस देकर MBBS मैनेजमेंट कोटा सीट पर एडमिशन लेने वाले इन छात्रों को राहत, सरकार ने दिया तोहफा

  • कर्नाटक सरकार उन एससी छात्रों को 25 लाख रुपये देगी जिन्होंने पीयूसी सेकेंड क्लास में 95 फीसदी या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं और एमबीबीएस मैनेजमेंट कोटा सीट के तहत दाखिला लिया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 8 Nov 2024 01:41 PM
share Share
Follow Us on

भारी भरकम फीस देकर मैनेजमेंट कोटे की एमबीबीएस सीट पर दाखिला लेने वाले अनुसूचित वर्ग के छात्रों को कर्नाटक सरकार ने बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। पहली बार राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग ने अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के विद्यार्थियों की मैनेजमेंट कोटा मेडिकल सीटों की फीस का एक हिस्सा देने का फैसला लिया है। राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक सेकेंड पीयूसी (12वीं) में 95 फीसदी या उससे अधिक अंक लाने वाले एससी स्टूडेंट्स को यह सहायता दी जाएगी।

आदेश में कहा गया है कि विभाग उन एससी छात्रों को 25 लाख रुपये देगा जिन्होंने पीयूसी सेकेंड क्लास में 95 फीसदी या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं और एमबीबीएस मैनेजमेंट कोटा सीट के तहत दाखिला लिया है। इतना ही नहीं, अगर ये छात्र एमबीबीएस के अपने पहले वर्ष में कम से कम 60 फीसदी अंक प्राप्त करते हैं तो उन्हें अतिरिक्त 25 लाख रुपये दिए जाएंगे।

इसके अलावा विभाग ने भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जैसे प्रमुख राष्ट्रीय संस्थानों में पढ़ाई करने वाले अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए प्रोत्साहन राशि में वृद्धि की है। इस वर्ष से प्रोत्साहन राशि को 1 लाख से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया गया है।

समाज कल्याण मंत्री एच.सी. महादेवप्पा ने कहा, 'यह निर्णय इन समुदायों के छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए लिया गया है। कई छात्र अपने परिवारों की आर्थिक तंगी के कारण मेडिकल की पढ़ाई करने के अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते। हमने उनकी मुश्किल आसान करने के लिए यह कदम उठाया है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें