Hindi Newsकरियर न्यूज़Naukri After BTech, not only MNCs, Navy and teaching line also give a good career

BTech Jobs: बीटेक के बाद MNCs ही नहीं नेवी और टीचिंग लाइन भी देती हैं अच्छा करियर

  • BTech Career: बी.टेक करने के बाद आप इंडियन नेवी में काम कर सकते हैं या फिर आप स्कूल में टीचर बन सकते हैं। बी.टेक करने के बाद आप अपने करियर को एक अलग दिशा में मोड़ सकते हैं और टीचिंग या फिर इंडियन नेवी में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं और बेहतरीन करियर बना सकते हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Dec 2024 11:01 PM
share Share
Follow Us on

BTech JOBS: अक्सर लोग यह समझते हैं कि बी.टेक करने के बाद लोग इंजीनियर ही बनते हैं और इंजीनियरिंग फील्ड से में ही जॉब करते हैं। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। बी.टेक करने के बाद आप इंडियन नेवी में काम कर सकते हैं या फिर आप स्कूल में टीचर बन सकते हैं। बी.टेक करने के बाद आप अपने करियर को एक अलग दिशा में मोड़ सकते हैं और टीचिंग या फिर इंडियन नेवी में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं और बेहतरीन करियर बना सकते हैं।

इंडियन नेवी-

इंडियन नेवी हर साल परमानेंट और शॉर्ट कमीशन दोनों तरह की भर्तियां निकालती है। जो उम्मीदवार भारतीय नौसेना में शामिल होना चाहते हैं, वे इंजीनियरिंग कोर्स पूरा करने के बाद ऐसा कर सकते हैं। ट्रेनिंग पीरियड पूरा होने के बाद, चयनित उम्मीदवारों को भारतीय नौसेना में सब-लेफ्टिनेंट के रूप में शामिल किया जाता है।

नियमों के अनुसार, रक्षा सेवा में शामिल होने के लिए न्यूनतम योग्यता किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से संबंधित विषय में बी.टेक की डिग्री होनी जरूरी है। भारतीय नौसेना अंतिम परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करती है। सफल उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है और फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर होता है।

बी.टेक करन के बाद युवा चार तरीकों से भारतीय नौसेना में शामिल हो सकते हैं-

1. ग्रेजुएट स्पेशल एंट्री योजना- इसमें उम्मीदवारों की आयु 19 से 22 साल तक होनी चाहिए। उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग कोर्स में कुल अंकों के उत्तीर्ण अंक होने चाहिए। उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट, एसएसबी इंटरव्यू और मेडिकल एग्जाम के आधार पर होता है। उम्मीदवारों को लेवल 10 के अनुसार 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये तक सैलरी मिलेगी।

2. एनसीसी (NCC) स्पेशल एंट्री योजना- एनसीसी एंट्री स्कीम में उम्मीदवारों की आयु 19 से 24 वर्ष तक होनी चाहिए। उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग कोर्स में कुल अंकों का 50 प्रतिशत प्राप्त करना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट पर कम से कम ‘बी’ ग्रेड होना चाहिए। उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट, एसएसबी इंटरव्यू और मेडिकल एग्जाम के आधार पर होता है। उम्मीदवारों को लेवल 10 के अनुसार 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये तक सैलरी मिलती है।

3. परमानेंट कमीशन- उम्मीदवारों की आयु 19.5 से लेकर 25 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग कोर्स में कुल अंकों का 60 प्रतिशत प्राप्त करना चाहिए। उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट, एसएसबी इंटरव्यू और मेडिकल एग्जाम के आधार पर होता है। उम्मीदवारों को लेवल 10 के अनुसार 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये तक सैलरी मिलती है।

4. शॉर्ट कमीशन- उम्मीदवारों की आयु 19.5 से लेकर 25 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग कोर्स में कुल अंकों का 60 प्रतिशत प्राप्त करना चाहिए। उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट, एसएसबी इंटरव्यू और मेडिकल एग्जाम के आधार पर होता है। उम्मीदवारों को लेवल 10 के अनुसार 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये तक सैलरी मिलती है।

बी.टेक के बाद टीचिंग करियर –

बी.टेक करन के बाद स्कूल में टीचर बन सकते हो। आप बच्चों को कम्प्यूटर साइंस पढ़ा सकते हो। आपकों स्कूलों में टीजीटी और पीजीटी पद पर नौकरी मिल सकती है।

1. पीजीटी (कम्प्यूटर साइंस)- पीजीटी (कम्प्यूटर साइंस) टीचर बनने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बी.टेक/बीई की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही साथ उम्मीदवार के पास कम्प्यूटर साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा और एक वर्षीय टीचिंग का अनुभव होना चाहिए।

2. टीजीटी (कम्प्यूटर साइंस)- टीजीटी (कम्प्यूटर साइंस) का टीचर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता यह है कि उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम्प्यूटर साइंस/इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बी.टेक/बीई या बीसीए की डिग्री होनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें