Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़Nainital Bank PO Recruitment 2024: Apply for Officers Manager CA posts

नैनीताल बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती, टैप कर देखें डिटेल्स

  • Nainital Bank Recruitment 2024: नैनीताल बैंक लिमिटेड ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO), आईटी ऑफिसर, मैनेजर आईटी और सीए (CA) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन ऑनलाइन मोड से किया जाएगा।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 Aug 2024 04:23 AM
share Share

Nainital Bank Recruitment 2024: नैनीताल बैंक लिमिटेड ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO), आईटी ऑफिसर, मैनेजर आईटी और सीए (CA) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  आवेदन ऑनलाइन मोड से किया जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट nainitalbank.co.in पर जाना होगा। इस समय आवेदन प्रक्रिया चल रही है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त, 2024 है। 

पदों का विवरण-

प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)- 20 पद

आईटी ऑफिसर (साइबर सिक्युरिटी) – 2 पद

मैनेजर आईटी- 2 पद

चार्टर्ड अकाउंटेंट- 1 पद

शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए होने चाहिए।

आयु सीमा- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21-25 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 32-35 तक होनी चाहिए।

ऐसे करें आवेदन-

ऑफिशियल वेबसाइट nainitalbank.co.in पर जाएं।

Recruitment / Results ऑप्शन पर जाएं।

आपको अपना एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन करना होगा।

अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म की फीस भरनी होगी।

जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।

आवेदन शुल्क- उम्मीदवारों को 1500 रुपये का आवेदन शुल्क देय होगा। 

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू राउंड के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में तर्कशक्ति, अंग्रेजी भाषा, सामान्य जागरूकता (बैंकिंग के विशेष संदर्भ में), पीओ पदों के लिए कंप्यूटर ज्ञान और अन्य पदों के लिए व्यावसायिक ज्ञान और मात्रात्मक योग्यता से संबंधित प्रश्न शामिल होंगे। प्रश्नों की संख्या 200 है और एग्जाम 200 मार्क्स है। परीक्षा की अवधि 145 मिनट की है।

परीक्षा की डेट- उम्मीदवारों के लिए भर्ती परीक्षा अभी तक जारी नहीं की गई है, लेकिन परीक्षा होने की संभावना सितंबर, 2024 में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें