Hindi Newsकरियर न्यूज़mukesh ambani to bharat pay founder Famous IIT Dropouts Who Made It Big in their life

मुकेश अंबानी से लेकर भारत पे के फाउंडर, इन सब ने बीच में ही छोड़ दी थी IIT से पढ़ाई

  • Famous IIT Dropouts: जानिए आईआईटी ड्रॉपआउट्स की कहानी जो आज खरबपति बिजनेसमैन, प्रसिद्ध वकील और विभिन्न क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियां हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Dec 2024 08:48 PM
share Share
Follow Us on

IIT Dropouts Story: देश के टॉप प्रतिष्ठित संस्थानों में आईआईटी का नाम आता है। यहां पढ़ने का सपना लाखों छात्र हर साल देते हैं, लेकिन एंट्रेंस टेस्ट कुछ चंद लोग ही पास कर पाते हैं। आईआईटी में एडमिशन मिलना बहुत ही मुश्किल होता है। आईआईटी से निकलने वाले छात्र अपने करियर में काफी सफलता प्राप्त करते हैं और देश के विकास में अपना योगदान देते हैं।

वहीं, ऐसे भी स्टूडेंट्स हैं, जिन्हें आईआईटी में एडमिशन तो मिला, लेकिन उन्होंने आईआईटी से पढ़ाई नहीं की या फिर एडमिशन लेने के बाद बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये आईआईटी ड्रॉपआउट्स आज खरबपति बिजनेसमैन, प्रसिद्ध वकील और विभिन्न क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियां हैं।

1. मुकेश अंबानी- देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने आईआईटी की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। इसके बाद वे इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी में पढ़ाई करने के लिए चले गए थे। आज मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन हैं और विश्व के अमीर इंसानों में उनका नाम शुमार है।

2. शाश्वत नकरानी- भारत पे के फाउंडर शाश्वत नकरानी, सबसे कम उम्र में अरबपति बनने वाले भारतीय हैं। मात्र 23 वर्ष की आयु में उन्होंने दुनिया में अपनी पहचान बना ली थी। उन्होंने आईआईटी की पढ़ाई बीच में छोड़कर भारत पे की शुरुआत की थी।

3. राहुल यादव- हाउसिंग डॉट कॉम के फाउंडर राहुल यादव, अपने जीवन में कुछ अलग करना चाहते थे और अपने आईडिया को सफल बनाने के लिए उन्होंने अपने फाइनल ईयर में आईआईटी की पढ़ाई को छोड़ दिया था। इसके बाद राहुल यादव ने हाउसिंग डॉट कॉम के रूप में रियल एस्टेट क्षेत्र में क्रांति ला दी थी।

4. प्रशांत भूषण- देश के जाने-माने वकील, प्रशांत भूषण ने आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम पास कर लिया था और इसके बाद उन्होंने आईआईटी मद्रास में एडमिशन भी ले लिया था। लेकिन एक सेमेस्टर की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने आईआईटी छोड़ दिया था। इसके बाद उन्होंने बीएससी में एडमिशन ले लिया था।

5. अजहर इकबाल- टीवी शो शार्क टैंक के जज और न्यूज ऐप इनशॉर्ट्स के संस्थापकों में से एक, अजहर इकबाल को आज हर कोई जानता है। उन्होंने अपना सपना पूरा करने के लिए अपनी आईआईटी की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें