Hindi Newsकरियर न्यूज़MSBSHSE : Maharashtra Board 12th class exam date extended for filing forms

MSBSHSE : महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ी

  • महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने 12वीं परीक्षा 2025 के लिए एग्जामिनेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब बिना लेट फीस के 31 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच एग्जाम फॉर्म भरा जा सकता है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 Oct 2024 11:16 AM
share Share
Follow Us on
MSBSHSE : महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ी

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने 12वीं परीक्षा 2025 के लिए एग्जामिनेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब बिना लेट फीस के 31 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच एग्जाम फॉर्म भरा जा सकता है। लेट फीस के साथ विद्यार्थी 15 नवंबर से 22 नवंबर के बीच आवेदन कर सकेंगे।

रेगुलर कक्षा 12वीं के आवेदन ऑनलाइन भरे जाने हैं। शुरुआत में बिजनेस कोर्स के लिए पंजीकृत रेगुलर स्टूडेंट्स, री एग्जाम देने वाले, एनरोलमेंट सर्टिफिकेट पाने वाले स्टूडेंट्स, प्राइवेट स्टूडेंट्स, ग्रेड इम्प्रूवमेंट एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स, आईटीआई विषयों से परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के लिए 30 अक्टूबर की अंतिम तिथि तय की गई थी। स्कूल और जूनियर कॉलेजों से कहा गया है कि वे 27 नवंबर तक डिविजन बोर्ड में चालान के साथ स्टूडेंट्स की प्री लिस्ट जमा करें।

पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट

पिछले वर्ष महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 1 मार्च से 26 मार्च तक किया गया था। करीब 15 लाख स्टूडेंट्स ने इसमें हिस्सा लिया था। 95.81 फीसदी विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए थे। वहीं 12वीं में

93.37 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। लड़कियों का पास प्रतिशत 95.44 फीसदी और लड़कों का पास प्रतिशत 91.60 फीसदी रहा था। 10वीं व 12वीं दोनों कक्षाओं में कोंकण डिवीजन का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा था।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CG Board Result , MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|
अगला लेखऐप पर पढ़ें