IIIT में MS साइबर लॉ कोर्स 10 वर्ष बाद फिर चलेगा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मुताबिक चलाने की तैयारी
- ट्रिपलआईटी प्रयागराज में 10 साल से बंद मास्टर ऑफ साइंस (एमएस) में फिर शुरू करने की तैयारी है। पहले 2 वर्षीय पीजी कोर्स में 75 सीटें थीं लेकिन किन्ही कारणों से 2014 में ट्रिपलआईटी ने एमएस के संचालन पर रोक लगा दी।
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) प्रयागराज में दस साल से बंद मास्टर ऑफ साइंस (एमएस) में फिर शुरू करने की तैयारी है। यह पाठ्यक्रम मास्टर इन साइबर लॉ एंड इनफार्मेशन सिक्योरिटी नाम से होगा। इस कोर्स को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी 2020) के अनुरूप चलाने की तैयारी है। नए सत्र से पाठ्यक्रम के संचालन के लिए जल्द ही सीनेट की बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा। यह कोर्स संस्थान में पहले भी चलता था। तब दो वर्षीय पीजी पाठ्यक्रम में 75 सीटें थीं लेकिन किन्ही कारणों से 2014 में ट्रिपलआईटी ने एमएस के संचालन पर रोक लगा दी। इसके बाद से अब तक मास्टर ऑफ साइंस में प्रवेश नहीं लिया गया। यानी दस साल बाद फिर से शैक्षिक सत्र 2025-26 में दाखिला लिए जाने की तैयारी है।
ट्रिपलआईटी के निदेशक प्रो. शरद मुकुल सुतावने ने कहा कि दो वर्षीय एमएस प्रोग्राम शुरू करने के लिए पुरा छात्रों ने डिमांड की थी। इसके चलते नए सत्र से फिर से पाठ्यक्रम का संचालन शुरू करने की कवायद तेज कर दी गई है। इसे जल्द ही सीनेट में मंजूरी के लिए रखा जाएगा। सीनेट से मंजूरी मिलने के बाद शैक्षिक सत्र 2025-26 से प्रवेश लिया जाएगा।
सम्मेलन में फिर से शुरू करने की उठी थी मांग
संस्थान के वैश्विक पुराछात्र सम्मेलन में शामिल मास्टर ऑफ साइंस (एमएस) के कई पुराछात्रों ने पाठ्यक्रम की उपयोगिता को रेखांकित किया। बताया कि इस कोर्स को करने के बाद कई पुरा छात्र देश-विदेश की नामी कंपनियों में अच्छे पैकेज पर नौकरी कर रहे हैं। पुरा छात्रों ने एमएस को पुन: शुरू करने का जोर संस्थान पर दिया। इस पर निदेशक प्रो. मुकुल शरद सुतावने ने पाठ्यक्रम के पुन: संचालन के लिए आश्वासन दिया और तैयारी शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।