Hindi Newsकरियर न्यूज़MPSOS MP Ruk Jana Nahi Result declared MP Board Ruk Jana Nahi Exam Result Released mpsos nic in

MPSOS MP Ruk Jana Nahi Result: एमपी 10वीं 12वीं रुक जाना नहीं परीक्षा का रिजल्ट जारी, 45 फीसदी से ज्यादा फेल

  • MPSOS 10th, 12th Ruk Jana Nahi December 2024: मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल (MPSOS) ने रुक जाना नहीं योजना के तहत हुई 10वीं 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 25 Jan 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
MPSOS MP Ruk Jana Nahi Result: एमपी 10वीं 12वीं रुक जाना नहीं परीक्षा का रिजल्ट जारी, 45 फीसदी से ज्यादा फेल

MPSOS 10th, 12th Ruk Jana Nahi December 2024: मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल (MPSOS) ने रुक जाना नहीं योजना के तहत हुई 10वीं 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। एग्जाम के लिए उपस्थित अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं। रोल नंबर और जन्म तिथि से रिजल्ट चेक किया जा सकता है। मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के वर्ष-2024 के द्वितीय सत्र की परीक्षाएँ दिनांक 18 दिसंबर 2024 से दिनांक 06 जनवरी 2024 तक आयोजित हुईं। कक्षा 10 एवं 12 की रुक जाना नहीं योजना की परीक्षा में कुल 81749 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। साल में दो बार रुक जाना नहीं कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा आयोजित होती है। जून 2024 के परीक्षा परिणाम 19 जुलाई 2024 को घोषित किए गए थे।

रिजल्ट ऐसे करें चेक

- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाएं।

- अब एमपीएसओएस रुक जाना नहीं 10वीं, 12वीं रिजल्ट लिंक देखें।

- इसके बाद, अपना क्लास का लिंक खोलकर अपना रोल नंबर या - ओएस रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

- एमपीएसओएस रुक जाना नहीं परिणाम 2024 आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

- परिणाम देखें और अपने रिकॉर्ड के लिए पीडीएफ डाउनलोड कर लें।

Result direct link

कक्षा 10 में 21052 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 52.71 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। इसी प्रकार कक्षा 12 में 23187 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा परीक्षा परिणाम 55.45 प्रतिशत रहा। 41 प्रतिशत परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। कक्षा 10 में 40.16 प्रतिशत द्वितीय श्रेणी तथा कक्षा 12 में 41.00 प्रतिशत द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।

अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी द्वारा आगामी “आ लौट चलें’’ (जून 2025) परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये Mponline के माध्यम से परीक्षा फॉर्म भरे जा सकते हैं। परीक्षा फार्म एवं अन्य जानकारी म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.mpsos.nic.in से प्राप्त की जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें