MPSC : महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने स्थगित की प्रीलिम्स परीक्षा, IBPS क्लर्क एग्जाम से टकरा रही थी डेट
- MPSC Prelims exam : महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों को बड़ी राहत देते हुए 25 अगस्त को प्रस्तावित एमपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है। आयोग ने इसी दिन होने वाली आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के चलते यह निर्णय लिया।
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों को बड़ी राहत देते हुए 25 अगस्त को प्रस्तावित एमपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है। आयोग ने इसी दिन होने वाली आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के चलते यह निर्णय लिया। दोनों भर्ती परीक्षाओं की डेट क्लैश होने के चलते बीते कई दिनों से बैंकिंग और एमपीएससी दोनों भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी आयोग से प्री एग्जाम टालने व रीशेड्यूल करने की मांग कर रहे थे। मांग को लेकर पुणे में वे लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। आईबीपीएस क्लर्क भर्ती परीक्षा 24, 25 और 31 अगस्त को होनी है।
प्रदर्शनकारी छात्रों की यह भी मांग है कि कृषि संबंधी पदों की रिक्तियों को एमपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम में शामिल किया जाए। साथ ही विभिन्न सरकारी विभागों में निकली नॉन गैजटेड पदों पर भर्ती के एग्जाम शेड्यूल को जल्द से जल्द घोषित किया जाना चाहिए।
इससे पहले डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर कहा था कि आईबीपीएस और एमपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम की तिथि टकरा रही हैं। दोनों ही 25 अगस्त को है। जबकि कृषि विभाग की 285 सीटों को राज्य सेवा प्रीलिम्स एग्जाम में शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, 'इन दोनों वजहों से छात्रों के बीच भारी असंतोष है। ऐसे में मैं महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष से अुरोध करता हूं कि इस संबंध में सकारात्मक कदम उठाएं।'
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी एमपीएससी प्रारंभिक परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर पुणे में आंदोलन कर रहे उम्मीदवारों का साथ दिया और चेतावनी दी थी कि अगर सरकार अपना रुख स्पष्ट नहीं करती है तो वह भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे। एनसीपी विधायक रोहित पवार भी आंदोलन में शामिल हो गए थे और प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों के साथ बैठे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।