Hindi Newsकरियर न्यूज़MPPSC Medical officer vacancy in Madhyapradesh application begin on 30 august 2024 apply on mponlinegovin

MPPSC Medical Officer: मध्य प्रदेश में निकली मेडिकल ऑफिसर पदों पर नौकरी, जानें योग्यता समेत खास बातें

  • MPPSC Jobs 2024: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 895 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 30 अगस्त, 2024 को शुरू होगी।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 07:13 PM
share Share
Follow Us on

JOBS 2024: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने चिकित्सा अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया था। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग हेतु चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया कल 30 अगस्त, 2024 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। आवेदन की आखिरी तारीख 29 सितंबर, 2024 दोपहर 12 बजे तक है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट mponline.gov.in तथा mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा।

आपको बता दें कि आवेदन को केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किया जाएगा। मैन्युअल और डाक द्वारा भेजे गए आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन में गलती को सुधारने के लिए 3 सितंबर से 1 अक्टूबर का समय दिया जाएगा। एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए उम्मीदवारों को 50 रुपये की फीस देनी होगी।

MPPSC मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए कैसे ऑनलाइन आवदेन करें-

1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट mponline.gov.in या mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए टैब अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा।

3. अब आपको मेडिकल ऑफिसर भर्ती लिंक पर क्लिक करना होगा।

4. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉग इन करना होगा।

5. अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।

एप्लीकेशन फीस-

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये फीस देनी होगी। वहीं एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी तथा EWS उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस देनी होगी।

योग्यता-

1. उम्मीदवार ने 21 साल की आयु पूरी कर ली हो और 40 वर्ष की आयु पूरी नहीं की हो। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी, 2025 के अनुसार होगी।

2. कैंडिडेट के किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट ला मध्यप्रदेश चिकित्सा परिषद में स्थायी पंजीकरण होना चाहिए।

सैलरी-

इन पदों पर उम्मीदवारों को हर महीने 15600-39100+5400 रुपये ग्रेड पे छठे वेतन आयोग के अनुसार और सातवें वेतनमान प्राप्त होंगे।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें। और ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें