Hindi Newsकरियर न्यूज़MPPKVVCL Recruitment 2024: MP Electricity Department vacancy mpwz mp vidyut company mponline

एमपी विद्युत वितरण कंपनी में निकली 2573 पदों पर भर्ती, 24 दिसंबर से करें आवेदन

  • एमपी ऑनलाइन के जरिए तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 2573 रिक्त पदों के लिए मंगलवार को विज्ञापन भी जारी कर दिया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Dec 2024 01:08 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश में पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में ग्रुप सी और डी के पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है। मध्य प्रदेश के ऊर्जा विभाग के अधीन जनरेशन कंपनी, ट्रांसमिशन कंपनी, पॉवर मैनेजमेंट कंपनी एवं तीनों ही वितरण कंपनियों में प्रथम चरण में विभिन्न 2573 पदों की भर्ती का कार्य प्रारंभ कर दिया गया हैं। इन भर्तियों के ऑनलाइन आवेदन 24 दिसंबर से 23 जनवरी 2025 तक mponline.gov.in पर स्वीकार किए जाएंगे। अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई ने जानकारी दी है कि प्रदेशस्तरीय भर्ती प्रक्रिया के लिए पश्चिम क्षेत्र को नोडल कंपनी बनाकर संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने की जिम्मेदारी दी गई है। कंपनी ने तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 2573 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है।

कंपनियों में जिन पदों पर भर्ती की जाना हैं, उनमें कार्यालय सहायक श्रेणी – 3, लाईन परिचालक (वितरण), सुरक्षा उप निरीक्षक, कनिष्ठ अभियंता (संयंत्र) मैकेनिकल, कनिष्ठ अभियंता (संयंत्र) इलेक्ट्रॉनिक, कनिष्ठ अभियंता/सहायक प्रबंधक (सिविल), कनिष्ठ अभियंता/सहायक प्रबंधक ( ट्रांस./वितरण/संयंत्र-इलेक्ट्रिकल) सहायक विधि अधिकारी/ विधि सहायक आदि शामिल हैं। साथ ही सहायक प्रबंधक (मा.सं.), सहायक प्रबंधक (सू. प्रौ.), संयंत्र सहायक- मैकेनिकल, संयंत्र सहायक (इलेक्ट्रिकल), औषधि संयोजक, भंडार सहायक, कनिष्ठ शीघ्र लेखक, एएनएम, ड्रेसर (पट्टी बंधक), स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, ईसीजी टेक्नीशियन, अग्निशामक, सुरक्षा सैनिक, प्रोग्रामर, कल्याण सहायक, सिविल परिचारक इत्यादि पद शामिल हैं। भर्ती प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की वेबसाइट mpwz.co.in पर जाकर करियर लिंक पर अथवा www.mponline.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए क्लिक करें

https://iforms.mponline.gov.in/Notifications/ViewNotices?rt=Notifications/189_Notification_638694264838447270_7270.pdf

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें