Hindi Newsकरियर न्यूज़mppkvvcl recruitment 2024 mp electricity department vacancy jobs sarkari naukri

MP Govt Jobs : एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड में कई पदों पर भर्ती

  • मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MPPKVVCL) ने ऑफिसर असिस्टेंट, लाइन अटेंडेंट, सिक्योरिटी सब इंस्पेक्टर, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट मैनेजर, स्टोर कीपर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 29 Dec 2024 09:50 AM
share Share
Follow Us on

MP Govt Jobs : मध्य प्रदेश बिजली विभाग में कई पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MPPKVVCL) ने ऑफिसर असिस्टेंट, लाइन अटेंडेंट, सिक्योरिटी सब इंस्पेक्टर, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट मैनेजर, स्टोर कीपर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस समय आवेदन प्रक्रिया चल रही है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जनवरी 2025 है। इस भर्ती अभियान से एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड जबलपुर, एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड जबलपुर, एमपी मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भोपाल समेत कुल 6 कंपनियों में भर्ती होगी। इस भर्ती माध्यम से कुल 2573 पदों को भरा जाएगा।

पदों का विवरण- कंपनियों में जिन पदों पर भर्ती की जाना हैं, उनमें कार्यालय सहायक श्रेणी – 3, लाईन परिचालक (वितरण), सुरक्षा उप निरीक्षक, कनिष्ठ अभियंता (संयंत्र) मैकेनिकल, कनिष्ठ अभियंता (संयंत्र) इलेक्ट्रॉनिक, कनिष्ठ अभियंता/सहायक प्रबंधक (सिविल), कनिष्ठ अभियंता/सहायक प्रबंधक ( ट्रांस./वितरण/संयंत्र-इलेक्ट्रिकल) सहायक विधि अधिकारी/ विधि सहायक आदि शामिल हैं। साथ ही सहायक प्रबंधक (मा.सं.), सहायक प्रबंधक (सू. प्रौ.), संयंत्र सहायक- मैकेनिकल, संयंत्र सहायक (इलेक्ट्रिकल), औषधि संयोजक, भंडार सहायक, कनिष्ठ शीघ्र लेखक, एएनएम, ड्रेसर (पट्टी बंधक), स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, ईसीजी टेक्नीशियन, अग्निशामक, सुरक्षा सैनिक, प्रोग्रामर, कल्याण सहायक, सिविल परिचारक इत्यादि पद शामिल हैं। भर्ती प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की वेबसाइट mpwz.co.in पर जाकर करियर लिंक पर अथवा www.mponline.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।

शैक्षणिक योग्यता- पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है। योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

आयु सीमा- इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष औऱ अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। ऊपरी आयुसीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी गई है। आयुसीमा की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी।

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।

आवेदन शुल्क-

सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 1200 रुपये का आवेदन शुल्क देय होगा।

ईडब्ल्यूएस/ओबीसी/एससी/एसटी और पीएच वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क देय होगा।

ये भी पढ़ें:यूपी के हर जिले में खुलेंगे मॉडल कम्पोजिट विद्यालय, होगी मुफ्त पढ़ाई

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें