MPPGCL Recruitment 2024: बिजली विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर आवेदन शुरू, जानें वैकेंसी से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी
- MPPGCL Recruitment 2024: बिजली विभाग में नौकरी करने का सपना रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश पावर जेनेरेटिंग कंपनी लिमिटेड ने असिस्टेंट इंजीनियर के कई पदों पर वैकेंसी निकाली है।
MPPGCL Recruitment 2024: मध्य प्रदेश पावर जेनेरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) ने असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन की प्रक्रिया 22 अक्टूबर 2024 से प्रारंभ हो चुकी है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 20 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है। जानें वैकेंसी से जुड़ी अन्य जानकारी-
पदों की संख्या- इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 44 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें से 13 पद मैकेनिकल, 15 पद इलेक्ट्रिकल और 16 पद इलेक्ट्रॉनिक के लिए आरक्षित हैं।
शैक्षणिक योग्यता- इस भर्ती का हिस्सा बनने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से संबंधित क्षेत्र में बीई या बीटेक या एमटेक की डिग्री होना अनिवार्य है।
आयु सीमा- इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम 21 वर् व अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क- आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना अनिवार्य है। जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को फॉर्म भरने के लिए 1200 रुपए जमा करने होंगे। एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रुपए बतौर आवेदन फीस देने होंगे।
कैसे करें आवेदन- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाएं।
इसके बाद यहां होम पेज दिए गए ऑप्शन Careers में करंट ओपनिंग पर जाना होगा।
आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें।
मांगी गई सभी जरूरी जानकारी भरकर सबमिट करें।
तय आवेदन शुल्क को भरकर एप्लिकेशन का प्रिंट आउट निकाल लें।
सैलरी- इस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को 56100 से 177500 रुपए प्रति माह सैलरी दी जाएगी। इस वैकेंसी से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।