Hindi Newsकरियर न्यूज़MPESB PBBSC and MSc Nursing Admission Test Official Answer Key out at esb.mp.gov.in

MPESB Answer Key: मध्य प्रदेश नर्सिंग दाखिला परीक्षा की आंसर की esb.mp.gov.in पर जारी

  • MPESB PBBSC and MSc Nursing Test: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB)ने बीएससी नर्सिंग (B.Sc.) और एमएससी नर्सिंग (M.Sc.) चयन परीक्षा 2024 की आंसर की को जारी कर दिया है। उम्मीदवारों को आंसर की चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 09:59 PM
share Share
Follow Us on

MPESB PBBSC and MSc Nursing Answer Key: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB)ने बीएससी नर्सिंग (B.Sc.) और एमएससी नर्सिंग (M.Sc.) चयन परीक्षा 2024 की आंसर की को जारी कर दिया है। उम्मीदवारों को आंसर की चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाना होगा।

इसके साथ ही उम्मीदवारों के लिए ऑब्जेकशन विंडो को भी ओपन किया गया हैऑब्जेक्शन विंडो का लिंक 31 अक्टूबर 2024 तक ही एक्टिव रहेगा। अगर किसी उम्मीदवार को किसी प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति है तो वह ऑब्जेक्शन विंडो के माध्यम से उस प्रश्न के उत्तर को चुनौती दे सकता है। हर एक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवार को 50 रुपये की फीस देनी होगी। उम्मीदवार द्वारा दर्ज की गई चुनौती को विषय एक्सपर्ट द्वारा चेक कराया जाएगा। उसके बाद विषय एक्सपर्ट की राय अनुसार फाइनल आंसर की को तैयार किया जाएगा। फाइनल आंसर की के आधार पर ही परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा।

आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को अपना TAC कोड और एप्लीकेशन नंबर डालकर लॉगिन करना होगा।

MPESB नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट 2024 की आंसर की कैसे चेक करें-

1. सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए "Latest Updates" में जाकर "Online Question/Answer Objection - Post- Basic B.Sc. Nursing (PBBSc Nursing) and Master of Science Nursing (M.Sc. Nursing) Selection Test - 2024" लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. अब आपको अपना TAC कोड और एप्लीकेशन नंबर डालकर लॉगिन करना होगा।

4. अब आपकी स्क्रीन पर आंसर की ओपन हो जाएगी।

5. अब आप आंसर की को डाउनलोड कर लीजिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें