MPESB Recruitment 2024: मध्य प्रदेश में नर्सिंग, पैरामेडिकल स्टाफ में निकली 881 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता
- Latest Sarkari Bharti: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने ग्रुप 5 के नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ सहित अन्य पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाना होगा।
Sarkari Naukri: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने ग्रुप 5 के नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ सहित अन्य पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। अगर आप भी सरकारी भर्ती का इंतजार कर रहे हैं तो आप के लिए खुशखबरी है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने 881 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 नवंबर 2024 से शुरू हुई थी और आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 दिसंबर 2024 है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाना होगा। एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2024 है। आवेदन करने की आखिरी तारीख बहुत नजदीक है, इसलिए जल्द से जल्द आवेदन कीजिए।
इस भर्ती अभियान का उद्देश्य स्टाफ नर्स, एएनएम, रेडियोथेरेपी तकनीशियन, ऑर्थो तकनीशियन, फार्मासिस्ट, ओटी अटेंडेंट, रेडियोग्राफर, लैब अटेंडेंट और अन्य सहित विभिन्न पदों के लिए 881 रिक्तियों को भरना है। शेड्यूल के अनुसार, ग्रुप-5 भर्ती परीक्षा 10 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी।
किन-किन पदों पर भर्ती की जाएगी-
1. नर्सिंग ऑफिसर, स्टाफ नर्स- 55 पद
2. फार्मासिस्ट ग्रेड-2- 103 पद
3. लैबोरेट्री टेक्नीशियन, टेक्नीशियन, असिस्टेंट, लैब टेक्नीशियन- 323 पद
4. रेडियोग्राफर, डार्क रूम असिस्टेंट, रेडियोग्राफर/ रेडियोग्राफिक टेक्नीशियन – 76 पद
5. ओटी टेक्नीशियन- 144 पद
6. ऑक्यूपेशनल थेरापिस्ट- 5 पद
7. ऑप्टोमेट्रिस्ट- 11 पद
8. डेंटल हाईजिनिस्ट, डेंटल मैकेनिक, डेंटल टेक्नीशियन- 11 पद
9. प्रोस्थेटिक एंड आर्थोटिक टेक्नीशियन- 3 पद
10. स्पीच थेरेपिस्ट- 4 पद
11. रेडियोथेरेपी टेक्नीशियन- 3 पद
12. एनेस्थेसिया टेक्नीशियन- 7 पद
13. ईईजी टेक्नीशियन- 1 पद
14. सीएसएसडी टेक्नीशियन- 6 पद
15. लैब अटेंडेंट, डिसेक्शन हॉल अटेंडेंट, ओपीडी अटेंडेंट, ड्रेसर ग्रेड-2, डायलिसिस अटेंडेंट- 129 पद
एप्लीकेशन फीस-
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये की एप्लीकेशन फीस देनी होगी। एससी, एसटी, ओबीसी, EWS और PwD कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपये की फीस देनी होगी।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहां देखें-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।