Hindi Newsकरियर न्यूज़MPESB ends normalisation process, new formula released

MPESB: एमपीईएसबी ने नार्मोलाईजेशन पद्धति की समाप्त, अब नए फॉर्मूले से तैयार होगा रिजल्ट

  • MPESB Ends Normalisation: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने ऑनलाइन परीक्षा परिणाम में नार्मोलाईजेशन सिस्टम को निरस्त (हटा) दिया है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
MPESB: एमपीईएसबी ने नार्मोलाईजेशन पद्धति की समाप्त, अब नए फॉर्मूले से तैयार होगा रिजल्ट

MPESB ends normalisation process: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने ऑनलाइन परीक्षा परिणाम में नार्मोलाईजेशन सिस्टम को निरस्त (हटा) दिया है। मंडल द्वारा नोटिस जारी कर यह सूचना दी गई है। आधिकारिक नोटिस चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाना होगा।

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) के नियंत्रक ने आज 13 फरवरी 2025 को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस बैक डेट जनवरी 2025 से आगामी आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं में लागू होगा। नोटिस में यह जानकारी दी गई है कि एक से अधिक शिफ्ट वाली समस्त परीक्षाओं में नार्मोलाईजेशन पद्धति को समाप्त किया जाता है। नोटिस में परिणाम तैयार करने के लिए नए फॉर्मूले की घोषणा भी की गई है।

Official Notice Link

ऐसी परीक्षाएं जिनका आयोजन एक से अधिक शिफ्टों में या बहुचरण में किया जाता है, उनके एग्जाम रिजल्ट तैयार करने के लिए नार्मोलाईजेशन पद्धति का इस्तेमाल किया जाता था, इस प्रक्रिया को मंडल ने अब निरस्त कर दिया है। अब ऑनलाइन माध्यम से एक चरण (सिंगल स्टेज) और बहु चरण (मल्टी स्टेज) परीक्षाओं के परिणाम तैयार करने के लिए नए चुने गए सूत्रों का इस्तेमाल किया जाएगा।

एक चरण (सिंगल स्टेज) के लिए फॉर्मूला-

MPESB ends normalisation process

जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें