Hindi Newsकरियर न्यूज़MPBSE MP Board Result : know what is Madhya Pradesh MPSOS on demand exam

MP Board Result : जानें क्या है एमपी की ऑन डिमांड परीक्षा योजना

फेल स्टूडेंट्स को एक और मौका देने वाली रुक जाना नहीं योजना के अलावा मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (एमपीएसओएस) में ऑन डिमांड परीक्षा योजना भी लागू है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 11:18 PM
share Share
Follow Us on
MP Board Result : जानें क्या है एमपी की ऑन डिमांड परीक्षा योजना

एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं के विद्यार्थियों को एमपीएसओएस की विभिन्न परीक्षा योजनाओं के बारे में भी पता होना चाहिए। फेल स्टूडेंट्स को एक और मौका देने वाली रुक जाना नहीं योजना के अलावा मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (एमपीएसओएस) में ऑन डिमांड परीक्षा योजना भी लागू है। इसके अंतर्गत देश के मान्यता प्राप्त बोर्ड के ऐसे विद्यार्थी एक या एक से अधिक विषयों में शामिल होकर जो कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा 15 दिन में पास करना चाहते हैं, ऐसे विद्यार्थी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना में परीक्षा में विद्यार्थियों को केवल मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश एवं सीबीएसई के पाठ्यक्रम से ही परीक्षा में शामिल होने का प्रावधान रखा गया है।

एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट आज

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल 6 मई को सुबह 10 बजे हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी तथा विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा की मुख्य परीक्षा 2025 के परिणाम जारी करेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव परीक्षा परिणाम मुख्यमंत्री निवास (समत्व भवन) में घोषित करेंगे। नतीजे mpbse.mponline.gov.in , www.digilocker.gov.in के अलावा livehindustan.com पर भी चेक किए जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें:Live: खत्म होने वाला है एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट का इंतजार

पिछले साल एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट खराब रहा था। 42 फीसदी विद्यार्थी फेल हो गए थे। इस बार देखना होगा कि एमपी बोर्ड 10वीं परिणाम सुधरता है या नहीं। एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट में पिछले साल 64.49 फीसदी पास हुए थे। 10वीं में 115839 की सप्लीमेंट्री आई थी। 12वीं में 104727 परीक्षार्थियों की सप्लीमेंट्री आई थी। इस बार एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 में किसी भी विद्यार्थी को सप्लीमेंट्री नहीं दी जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें