Hindi Newsकरियर न्यूज़MP TET : Apply for Teacher MP TET Primary Level Varg 3 from today BEd candidates are not eligible

MP TET : एमपी टीईटी प्राइमरी लेवल के लिए आज से करें आवेदन, BEd वाले पात्र नहीं

  • एमपी शिक्षक भर्ती वर्ग -3 की तैयारी शुरू हो गई है। एमपी टीईटी प्राइमरी लेवल के लिए ऑनलाइन आवेदन आज 1 अक्तूबर 2024 से कर सकेंगे। esb.mponline.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 1 Oct 2024 01:15 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीईएसबी) की एमपी टीईटी प्राइमरी लेवल (MPTET Primary Varg 3) के लिए ऑनलाइन आवेदन आज 1 अक्तूबर 2024 से कर सकेंगे। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट esb.mponline.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। यह परीक्षा स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग के स्कूलों के लिए संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही है। बीएड डिग्री वाले परीक्षा के लिए पात्र नहीं होंगे। प्राथमिक शिक्षक भर्ती में भी पात्रता के बाद चयन परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। यानी अभ्यर्थी को शिक्षक बनने के लिए दो परीक्षाओं की कसौटी पर खरा उतरना होगा। शिक्षकों के खाली पदों पर भर्ती के लिए विभाग की ओर से विज्ञापन जारी कर चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी। पात्रता परीक्षा में क्वालिफाई अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती चयन परीक्षा में बैठना होगा।

आवदेन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2024 है। आवेदन पत्र में संशोधन 1 अक्टूबर 2024 से 20 अक्टूबर 2024 के बीच कर सकेंगे।

एमपी टीईटी का आयोजन 10 नवंबर से होगा। एग्जाम दो शिफ्टों में होगा - सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक और दोपहर ढाई बजे से 5 बजे तक। ढाई ढाई घंटे का पेपर होगा। 2 घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा।

प्राथमिक शिक्षक के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा की वैधता आजीवन रहेगी। प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ष 2020 में पात्र अभ्यर्थियों को फिर से परीक्षा में बैठने की जरूरत नहीं है।

योग्यता

- कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ 12वीं व प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्ष का डिप्लोमा (डीएलएड)

अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग व्यक्ति और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 5% की छूट दी जाएगी।

कहां होगी परीक्षा

एमपी टीईटी बालाघाट, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन में होगी।

एग्जाम फीस

अनारक्षित वर्ग - 500 रुपये

मध्यप्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग - 250 रुपये

ऑनलाइन आवेदन कियोस्क के जरिए ऑनलाइन भरने वाले अभ्यर्थियों के लिए एमपी ऑनलाइन पोर्टल का शुल्क - 60 रुपये

नोटिस में कहा गया है कि अभ्यर्थी का आधार पंजीयन अनिवार्य है। परीक्षाओं का मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। ये मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट में से कोई एक हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें