Hindi Newsकरियर न्यूज़MP SET admit card awaited on MPPSC nic in

MP SET admit card :MP SET के एडमिट कार्ड का अभ्यार्थियों को इंतजार, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

मध्य प्रदेश स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट के एडमिट कार्ड का उम्मीदवार बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in से डाउलोड किए जा सकेंगे।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 03:08 PM
share Share
Follow Us on
MP SET admit card :MP SET के एडमिट कार्ड का अभ्यार्थियों को इंतजार, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

मध्य प्रदेश स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट के एडमिट कार्ड का उम्मीदवार बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in से डाउलोड किए जा सकेंगे।आपको बता दें कि मध्यप्रदेश स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट के जरिए राज्य की यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने और जूनियर फैलोशिप बनने की अहर्ता मिल जाती है। मध्य प्रदेश SET परीक्षा में कुल 20 विषय शामिल होंगे। परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी में होंगे। यह एग्जाम 15 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा । राज्य पात्रता परीक्षा 2024 ऑनलाइन होती है?

इस परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होते हैं

दोनों ही प्रश्नपत्र ऑब्जेक्टिव टाइप के होते हैं।

Paper 1: जनरल पेपर ऑन एजुकेशन एंड रिसर्च एबिलिटी

Paper 2: सेलेक्ट किए हुए विषय का

पपेर-1 में सामान्य प्रश्न पत्र शिक्षण एंव शोध अभिवृत्ति से 50 सवाल पूछे जाते हैं। इसके लिए 100 अंक मिलते हैं।

इसके अलावा दूसरे प्रश्न पत्र में चयनित ऐच्छिक विषय से 100 सवाल पूछे जाते हैं और इसके लिए 200 अकं मिलते हैं।

इस प्रकार दोनों एग्जाम में कोई अंतराल नहीं होता है और 3 घंटे की परीक्षा होती है। 150 सवाल और कुल 300 अंक होते हैं।

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: https://mppsc.mp.gov.in

होमपेज पर डाउनलोड एडमिट कार्ड या एमपी सेट एडमिट कार्ड 2024 के लिंक पर क्लिक करें

अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेटऑफ बर्थ सब्मिट करें।

इसके बाद आपका एडमिट कार्ड सामने आ जाएगा।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के इसका प्रिंट कर लें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें