MP NEET UG Counselling 2024: एमपी नीट यूजी राउंड 2 प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट dme.mponline.gov.in पर जारी
- MP NEET UG Counselling 2024: एमपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 राउंड 2 प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी हो गया है। कैंडिडेट अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
MP NEET UG Counselling 2024 round 2 result: डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ एंड मेडिकल एजुकेशन, मध्य प्रदेश ने एमपी नीट यूजी राउंड 2 का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट रिलीज कर दिया है। जिन कैंडिडेट ने राउंड 2 काउंसलिंग के लिए अप्लाई किया है वे ऑफिशियल वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
जिन भी कैंडिडेट को राउंड 2 में सीट आवंटित की जाएगी, उन्हें 27 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच आवंटित इंस्टीट्यूट में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए रिपोर्ट करना होगा।
एमपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 राउंड 2 रिजल्ट डाउनलोड
एमपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024: इंस्टीट्यूट रिपोर्टिंग के लिए डॉक्यूमेंट
1. नीट 2024 एडमिट कार्ड
2. नीट 2024 स्कोरकार्ड
3. कक्षा दसवीं मार्कशीट और सर्टिफिकेट
4. कक्षा बारहवीं मार्कशीट और सर्टिफिकेट
5. निवास प्रमाणपत्र
6. कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो तो)
7. आय प्रमाणपत्र (अगर लागू हो तो)
8. PwD सर्टिफिकेट (अगर लागू हो तो)
9. कैरेक्टर सर्टिफिकेट
10. माइग्रेशन सर्टिफिकेट
11. नीट यूजी 2024 सीट अलॉटमेंट लेटर
12. वैलिड आईडी प्रूफ
13. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
एमपी नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया स्टेट मेडिकल इंस्टीट्यूट में एमबीबीएस और बीडीएस में एडमिशन के लिए स्टेट कोटा की 85 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश पाने के इच्छुक कैंडिडेट के लिए की जाती है। केंद्र द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश में 15 सरकारी कॉलेज और 12 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें से प्रत्येक में 2,400 एमबीबीएस सीटें हैं। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करने की सलाह दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।