Hindi Newsकरियर न्यूज़MP DElEd Result 2024: MP board announces 1st and 2nd year results at mpresults nic in direct link

MP DElEd Result 2024: एमपी बोर्ड ने mpresults.nic.in पर जारी किया डीएलएड फर्स्ट, सेकेंड ईयर रिजल्ट

  • MP DElEd Result 2024: एमपी बोर्ड ने डीएलएड कोर्स के फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर के परिणाम जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार बोर्ड की mpbse.nic.in व mpresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 11 Oct 2024 02:43 PM
share Share

MP DElEd Result 2024: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने डीएलएड कोर्स के फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर के परिणाम जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in व mpresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। एमपी बोर्ड ने 12 जुलाई से 2 अगस्त 2024 तक एमपी डीएलएड सेमेस्टर 1 और 2 की परीक्षा आयोजित की थी। आपको बता दें की प्राइमरी स्कूल टीचर बनने के लिए दो वर्षीय डीएलएड कोर्स एक अनिवार्य पात्रता होती है।

यूं देखें एमपी बोर्ड डीएलएड रिजल्ट

- सबसे पहले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (mpbse.nic.in) पर जाएं।

- 'डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) - प्रथम वर्ष चांस-I परीक्षा परिणाम जुलाई-2024' या 'डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed)- द्वितीय वर्ष चांस-I परीक्षा परिणाम जुलाई-2024' लिंक खोलें।

- लॉग इन पेज खुलने पर अपना आठ अंकों का रोल नंबर दर्ज करें।

- सबमिट बटन पर क्लिक करें।

- डीएलएड परिणाम आपकी स्क्रीन पर दिखेगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें।

एमपी टीईटी प्राइमरी लेवल के लिए आवेदन जारी

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीईएसबी) की एमपी टीईटी प्राइमरी लेवल (MPTET Primary Varg 3) के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 अक्टूबर 2024 से जारी हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट esb.mponline.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। यह परीक्षा स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग के स्कूलों के लिए संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही है। बीएड डिग्री वाले परीक्षा के लिए पात्र नहीं होंगे। प्राथमिक शिक्षक भर्ती में भी पात्रता के बाद चयन परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। यानी अभ्यर्थी को शिक्षक बनने के लिए दो परीक्षाओं की कसौटी पर खरा उतरना होगा। शिक्षकों के खाली पदों पर भर्ती के लिए विभाग की ओर से विज्ञापन जारी कर चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी। पात्रता परीक्षा में क्वालिफाई अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती चयन परीक्षा में बैठना होगा। आवदेन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2024 है। आवेदन पत्र में संशोधन 1 अक्टूबर 2024 से 20 अक्टूबर 2024 के बीच कर सकेंगे।

एमपी टीईटी का आयोजन 10 नवंबर से होगा। एग्जाम दो शिफ्टों में होगा - सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक और दोपहर ढाई बजे से 5 बजे तक। ढाई ढाई घंटे का पेपर होगा। 2 घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा। प्राथमिक शिक्षक के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा की वैधता आजीवन रहेगी। प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ष 2020 में पात्र अभ्यर्थियों को फिर से परीक्षा में बैठने की जरूरत नहीं है।

योग्यता

- कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ 12वीं व प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्ष का डिप्लोमा (डीएलएड)

- अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग व्यक्ति और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 5% की छूट दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें