Hindi Newsकरियर न्यूज़MP Board MPBSE 10th 12th Result Decalred Check Direct Link Here

MP Board Result : एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां देखें डायरेक्ट लिंक

एमपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट mpbse.mponline.gov.in , mpbse.nic.in, mpresults.nic.in के अलावा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट पर भी चेक किया जा सकता है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 May 2025 10:47 AM
share Share
Follow Us on
MP Board Result : एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां देखें डायरेक्ट लिंक

MP Board MPBSE 10th 12th Result Decalred : एमपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट mpbse.mponline.gov.in , mpbse.nic.in, mpresults.nic.in के अलावा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट पर भी चेक किया जा सकता है। इस साल करीब 16 लाख स्टूडेंट्स ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी है। इनमें 9.53 लाख 10वीं के और 7.06 लाख 12वीं के हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा समत्व भवन, भोपाल से नतीजों का ऐलान किया गया। इस बार भी एमपी बोर्ड का रिजल्ट प्रेस कांफ्रेंस के जरिए ही घोषित किया गया है। राज्य के शिक्षा मंत्री, बोर्ड के अध्यक्ष व सचिव प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद रहे।

एमपी बोर्ड के दसवीं का रिजल्ट 76.22 प्रतिशत रहा है और 12वीं का 74.28 प्रतिशत रिजल्ट रहा है। कक्षा 10वीं में सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने टॉप किया है। प्रज्ञा ने 500 में से 500 अंक के साथ बाजी मारी है। 12वीं में सतना की प्रियल द्विवेदी ने एमपी बोर्ड 12वीं में टॉप किया है। प्रियल ने 500 में से 492 नंबर हासिल किए हैं।

लाइव हिन्दुस्तान से डाउनलोड कर सकेंगे एमपी बोर्ड रिजल्ट की मार्कशीट: एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट और एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट में चंद पल बाकी रह गए हैं। विद्यार्थी एमपी बोर्ड mpresults.nic.in , mpbse.mponline.gov.in के अलावा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट livehindustan.com पर भी अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे। उन्हें अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालना होगा। मार्कशीट डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंट आउट लेना न भूलें।

फेल छात्रों को जून में दूसरा मौका

MPBSE MP Board Result 2025 Live: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट जारी हो गया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि यदि परीक्षा में कोई असफल होता है तो उसको निराश होने की आवश्यकता नहीं है। नई शिक्षा नीति के तहत आपको तुरंत ही दोबारा परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। 17 जून से मध्य प्रदेश में दोबारा परीक्षा होगी, इसमें फेल होने वाले तो शामिल होंगे। साथ ही में यदि कोई अपना रिजल्ट का इंप्रूवमेंट करना चाहता है तो वह भी परीक्षा में बैठ सकता है। देश में मध्य प्रदेश यह प्रयोग करने वाला तीसरा राज्य बन गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें