Hindi Newsकरियर न्यूज़MP Board 10th Result 2025 released at mpbse.mponline.gov.in know pass percentage complete topper list mp high school

MPBSE MP Board 10th Result 2025: एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 जारी, जानें पासिंग पर्सेंटेज, टॉपर्स लिस्ट

MPBSE MP Board 10th Result 2025: एमपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2025 जारी कर दिया गया है। इस साल कुल 613414 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं जिनका पास पर्सेंटेज 76.22% रहा है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 11:42 AM
share Share
Follow Us on
MPBSE MP Board 10th Result 2025: एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 जारी, जानें पासिंग पर्सेंटेज, टॉपर्स लिस्ट

MPBSE MP Board 10th Result 2025: माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश (MPBSE) की ओर से आज 6 मई 2025 को एमपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2025 जारी कर दिया गया है। कक्षा 10वीं परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपना रिजल्ट लाइव हिन्दुस्तान livehindustan.com पर भी देख सकते हैं। एमपी बोर्ड 10वीं में सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर टॉप किया है।

हाईस्कूल परीक्षा में इस वर्ष 76.22% रेगुलर परीक्षार्थी तथा 28.70% प्राइवेट परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। 73.21% रेगुलर छात्र एवं 79.27% रेगुलर छात्रायें परीक्षा में सफल हुई हैं।

हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिये इस वर्ष नियमित (रेगुलर) एवं स्वाध्यायी (प्राइवेट) परीक्षार्थियों के लिये प्रदेश में कुल 3887 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षायें आयोजित की गई थी। हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में इस वर्ष रेगुलर स्टूडेंट्स के रूप में 804932 परीक्षार्थी तथा प्राइवेट स्टूडेंट्स के रूप में 131293 परीक्षार्थी शामिल हुये थे।

804768 रेगुलर परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये। इनमें 429042 परीक्षार्थी फर्स्ट डिविजन में, 182172 परीक्षार्थी सेकेंड डिविजन में एवं 2200 परीक्षार्थी थर्ड डिविजन में पास हुए हैं। इस साल कुल 613414 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुये हैं जिनका पास पर्सेंटेज 76.22% रहा है।

इस वर्ष नियमित परीक्षार्थियों में छात्राओं ने छात्रों से बाजी मारी है। उत्तीर्ण छात्रों का पास प्रतिशत 73.21% तथा उत्तीर्ण छात्राओं का पास प्रतिशत 79.27% रहा है।

ये भी पढ़ें:एमपी बोर्ड 10वीं में प्रज्ञा जायसवाल ने किया टॉप, 500 में से 500 अंक किए हासिल
ये भी पढ़ें:Live:एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट डायरेक्ट लिंक,यहां करें चेक, देखें टॉपर लिस्ट
ये भी पढ़ें:एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी, डिजिलॉकर से करें मार्कशीट डाउनलोड

इस वर्ष एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट के पास पर्सेंटेज में पिछले साल की तुलना में बड़ी छलांग लगाई है, पिछले वर्ष से इस वर्ष का पास प्रतिशत 18.12% ज्यादा रहा है। टॉप 5 में कुल 12 स्टूडेंट्स शामिल हैं।

एमपी बोर्ड 10वीं टॉपर्स लिस्ट-

1. प्रज्ञा जायसवाल- 500 अंक (प्रथम स्थान)

2. आयुष द्विवेदी- 499 अंक (दूसरा स्थान)

3. शैजाह फातिमा- 498 अंक (तीसरा स्थान)

4. मानसी साहू- 497 अंक (चौथा स्थान)

5. सुहानी प्रजापति- 497 अंक (चौथा स्थान)

6. शिवांश पांडे- 497 अंक (चौथा स्थान)

7. अंजलि शर्मा- 497 अंक (चौथा स्थान)

8. सुम्बुल खान- 496 अंक (पांचवां स्थान)

9. तरन्नुम रंगरेज - 496 अंक (पांचवां स्थान)

10. अनिमेष वर्मा- 496 अंक (पांचवां स्थान)

11. प्राची कौरव - 496 अंक (पांचवां स्थान)

MP Board 10th Result 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें-

1. रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या फिर mpresults.nic.in पर जाएं।

2. इसके बाद होम पेज पर आपको 10वीं एग्जाम रिजल्ट का लिंक दिखेगा।

3. इस लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर यहां सब्मिट करें।

4. इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

5. रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें