एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए कोई नहीं मिला योग्य,जनवरी में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए इंटरव्यू
- MMMUT में विभिन्न विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 57 पदों के लिए भी नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए लिखित परीक्षा 29 और 30 नवम्बर को हुई थी।
एमएमएमयूटी में एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। विश्वविद्यालय को कुल 20 नए एसोसिएट प्रोफेसर मिले हैं। प्रबंध बोर्ड की बैठक में नियुक्तियों का लिफाफा खुला। हालांकि प्रोफेसर पद के लिए साक्षात्कार में कोई अभ्यर्थी अर्ह नहीं मिला। एमएमएमयूटी ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 110 सीटों के लिए जनवरी में आवेदन आमंत्रित किए थे। इसमें एसोसिएट प्रोफेसर के 31 और प्रोफेसर के 22 पद शामिल थे। साक्षात्कार से एसोसिएट प्रोफेसर के कुल 20 पद भर लिए गए, जबकि 11 पद रिक्त ही रह गए। बताते हैं कि प्रोफेसर पद के 22 पदों के लिए पद के बराबर भी आवेदन नहीं आए थे। जिन शिक्षकों ने प्रोफेसर पद के लिए साक्षात्कार भी दिया, उनमें से एक भी अभ्यर्थी अर्ह नहीं मिला।
जनवरी में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए साक्षात्कार
विवि में विभिन्न विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 57 पदों के लिए भी नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए लिखित परीक्षा 29 और 30 नवम्बर को हुई थी। लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। जनवरी में साक्षात्कार और नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने को लेकर तैयारी चल रही है। उल्लेखनीय है कि असिस्टेंट प्रोफेसर के 57 पदों के लिए 1979 आवेदन आए थे।
सीएएस के तहत 26 शिक्षकों को मिला प्रमोशन कॅरियर एडवांसमेंट स्कीम (सीएएस) के तहत विश्वविद्यालय के 26 शिक्षकों को प्रमोशन मिला है। इसके तहत 4 शिक्षक एसोसिएट से अब प्रोफेसर बन गए हैं। इनके अलावा 2 शिक्षक असिस्टेंट से एसोसिएट प्रोफेसर बने हैं। इनके अलावा कुल 20 असिस्टेंट प्रोफेसर का ग्रेड बदला है।
इन विषयों को मिले एसोसिएट प्रोफेसर
कम्प्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में पांच-पांच एसोसिएट प्रोफेसर की नियुक्त हुई है। इसके अलावा इलेक्ट्रिकल में 4, मैकेनिकल में 3, आईटी और सिविल इंजीनियरिंग में एक-एक एसोसिएट प्रोफेसर नियुक्त हुए हैं। गणित में एक एसोसिएट प्रोफेसर नियुक्त हुए हैं।
विभिन्न विभागों में एसोसिएट प्रोफेसर के 20 पदों पर नियुक्ति को प्रबंध बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। प्रोफेसर पद पर अर्ह अभ्यर्थी नहीं मिले। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए लिखित परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। जनवरी में साक्षात्कार के बाद नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर लेने की योजना है।
- प्रो. जेपी सैनी, कुलपति, एमएमएमयूटी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।