Hindi Newsकरियर न्यूज़Meet IAS ruhani who secured rank 5 in upsc in her last attempt

UPSC Success Story: IPS बनने के बाद भी नहीं छोड़ा IAS बनने का सपना; फिर आखिरी प्रयास में मिली रैंक 5

  • IAS Ruhani: छह बार दी यूपीएससी परीक्षा और आईपीएस ट्रेनिंग के दौरान भी नहीं भूलीं आईएएस बनने का सपना। फिर कर दिखाया वो कमाल, जिसने सब को चौंका दिया और दृढ़ निश्चय से यूपीएससी में पांचवां स्थान प्राप्त किया।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 02:25 PM
share Share
Follow Us on

IAS Ruhani Success Story: यूपीएससी परीक्षा पास करना कोई आसान बात नहीं है। कई कैंडिडेट तो एक नहीं, दो नहीं बल्कि पांच बार यूपीएससी की परीक्षा देते हैं। लेकिन बहुत ही कम कैंडिडेट ऐसे होते हैं जो अपने आखिरी प्रयास में अपना सपना पूरा कर पाते हैं। छह बार दी यूपीएससी परीक्षा और आईपीएस ट्रेनिंग के दौरान भी नहीं भूलीं आईएएस बनने का सपना। फिर कर दिखाया वो कमाल, जिसने सब को चौंका दिया।

UPSC रैंक 5-

हम बात कर रहे हैं आईएएस अधिकारी रूहानी की, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय से यूपीएससी में पांचवां स्थान प्राप्त किया। रूहानी की अटूट लगन ने उनके अंतिम प्रयास में रंग दिखाया।

IPS बनने के बाद भी नहीं छोड़ा IAS बनने का सपना-

चार बार असफल प्रयासों के बाद भी रूहानी की हिम्मत नहीं टूटी और अपने लक्ष्य को पाने के लिए उन्होंने दोबारा यूपीएससी परीक्षा दी, जिसमें उन्हें आईपीएस पद दिया गया। लेकिन रूहानी के मन में तो अभी भी आईएएस बनने का जुनून था। आईपीएस ट्रेनिंग के दौरान भी रूहानी ने अपने आईएएस बनने के सपने को नहीं छोड़ा और उन्होंने फिर एक बार अपना आखिरी यूपीएससी अटेंप्ट दिया और उनकी मेहनत रंग लाई। और रूहानी यूपीएससी परीक्षा में टॉप 5 रैंक लेकर आईं।

डीयू से की पढ़ाई-

रूहानी गुड़गांव की रहने वाली हैं। गुड़गांव के एक निजी स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा पास करके, नीति आयोग में सहायक निदेशक के रूप में काम किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें