Hindi Newsकरियर न्यूज़medical colleges doubled in 10 years, MBBS seats increased by 130 percent

10 साल में दोगुनी हुई मेडिकल कॉलेजों की संख्या, एमबीबीएस सीटों में हुई 130 फीसदी की वृद्धि

  • 2014 तक देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 387 थी, जो अब 2024 में बढ़कर 780 हो गई है और एमबीबीएस सीटों की संख्या में 130 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Dec 2024 04:49 PM
share Share
Follow Us on

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस सप्ताह राज्यसभा में यह जानकारी दी है कि देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या में 102 फीसदी की वृद्धि हुई है और एमबीबीएस सीटों की संख्या में 130 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। 2014 तक देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 387 थी, जो अब 2024 में बढ़कर 780 हो गई है। इसी तरह एमबीबीएस सीटों की संख्या 2014 तक 51,348 थी जो 2024 में बढ़कर 1,18,137 हो गई है।

कुछ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों जैसे अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, दादरा और नगर हवेली, मिजोरम, नागालैंड और तेलंगाना में शैक्षणिक वर्ष 2013-14 में कोई मेडिकल कॉलेज नहीं था। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 1 हो गई है। हालांकि, तेलंगाना में अब तक 65 मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि गोवा और चंडीगढ़ ने सीटों की संख्या में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है लेकिन यहां एक मेडिकल कॉलेज बरकरार है।

कर्नाटक में मेडिकल कॉलेजों की संख्या (2013-14) में 46 से बढ़कर (2024-25) में 73 हो गई है, महाराष्ट्र मेडिकल कॉलेजों की संख्या 44 से बढ़कर 80 हो गई, और उत्तर प्रदेश ने 30 से 86 मेडिकल कॉलेजों में वृद्धि दर्ज की गई है।

उत्तर प्रदेश में एमबीबीएस सीटों की कुल संख्या भी 3,749 सीटों से बढ़कर 12,425 हो गई है। महाराष्ट्र में एमबीबीएस की सीटें 5,590 से बढ़कर 11,845 हो गई हैं, और तमिलनाडु ने 5,835 एमबीबीएस सीटें जोड़ी हैं जो अब 12,050 सीटों तक पहुंच गई हैं। दिलचस्प बात यह है कि तेलंगाना, जहां पहले मेडिकल कॉलेज और एमबीबीएस की सीटें शून्य थीं, वहां अब एमबीबीएस की 9040 सीटें हैं।

राजस्थान में भी 2013-14 में 10 कॉलेजों में 1,750 सीटें थीं, जो 2024-25 में बढ़कर 43 कॉलेजों में 6,475 सीटों पर पहुंच गई हैं। मध्य प्रदेश का विस्तार 12 कॉलेजों (1,700 एमबीबीएस सीटों) से 31 कॉलेजों (5,200 एमबीबीएस सीटों) तक हुआ है। छत्तीसगढ़ पांच कॉलेजों से बढ़कर 16 कॉलेजों और 600 सीटों से 2,455 एमबीबीएस सीटों तक पहुंच गया है। दिल्ली में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 7 से बढ़कर 10 हो गई है और एमबीबीएस सीटें 900 से बढ़कर 1,497 हो गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें