Hindi Newsकरियर न्यूज़medha diwas bihar board inter and matric toppers will be honored

Medha Diwas : मेधा दिवस पर सम्मानित होंगे बिहार बोर्ड के इंटर और मैट्रिक के टॉपर

  • बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती मंगलवार को ‘मेधा दिवस के रूप में मनाई जाएगी। मौके पर टॉपरों को सम्मानित किया जाएगा। 2024 के इंटर और मैट्रिक के टॉपर सम्मानित किए जाएंगे।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, पटना, कार्यालय संवाददाताMon, 2 Dec 2024 08:54 AM
share Share
Follow Us on

Medha Diwas : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती मंगलवार को ‘मेधा दिवस के रूप में मनाई जाएगी। मौके पर टॉपरों को सम्मानित किया जाएगा। 2024 के इंटर और मैट्रिक के टॉपर सम्मानित किए जाएंगे। कुल 75 मेधावी विद्यार्थियों को बिहार बोर्ड सम्मान देगा।

इसमें इंटर के तीनों संकाय कला, वाणिज्य और विज्ञान में शीर्ष पांच में 24 विद्यार्थी व मैट्रिक के शीर्ष 10 में 51 विद्यार्थी शामिल होंगे। इसमें इंटर विज्ञान में शीर्ष छह में 9, वाणिज्य में शीर्ष पांच में 8 व कला के शीर्ष पांच में 5 विद्यार्थी शामिल होंगे। वहीं, मैट्रिक में टॉप 10 में 51 विद्यार्थी शामिल हैं। इस मौके पर बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षा विभाग व बिहार बोर्ड के पदाधिकारीगण मौजूद रहेंगे। इंटर में वाणिज्य, कला एवं विज्ञान संकाय से (तीनों में प्रथम )व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में पहला स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को एक-एक लाख रुपये, दूसरा स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को 75-75 हजार रुपये और तीसरा स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को 50-50 हजार की राशि दी जाएगी। इसके साथ ही उन्हें आगे की पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रखने के लिए एक-एक लैपटॉप, किंडल ई-बुक रिडर, प्रशस्ति-पत्र और मेडल दिया जाएगा।

चौथा से दसवां स्थान वाले भी शामिल

इंटर वार्षिक परीक्षा, 2024 के चौथे से पांचवें स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को 15 हजार रुपए, प्रशस्ति-पत्र, मेडल और लैपटॉप दिया जाएगा। साथ ही, मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 में चौथे से 10वां स्थान पाने वाले को 10-10 हजार रुपए, प्रशस्ति-पत्र, मेडल और लैपटॉप देकर सम्मानित किया जाएगा। बोर्ड ने कहा है कि इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के उत्कृष्ट संचालन में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले राज्य के जिलों के जिला पदाधिकारियों और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर 765 छात्र होंगे सम्मानित

डॉ.राजेन्द्र प्रसाद सामाजिक संस्थान के बैनर तले बांस घाट स्थित डॉ.राजेन्द्र प्रसाद समाधि स्थल पर 765 छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। जयंती समारोह सह अंतर विद्यालय निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 03 दिसम्बर को होगा। संस्था अध्यक्ष पांडेय अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि 27 वर्षों से समाधि स्थल पर ही आयोजन किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें