MCC NEET UG Counselling : MBBS व BDS समेत 1184 सीटें खाली, नीट स्ट्रे वैकेंसी राउंड का मैट्रिक्स जारी
- एमसीसी यानी मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने नीट यूजी स्ट्रे राउंड काउंसलिंग के लिए क्लियर वैकेंसी की डिटेल्स जारी की है। इसके मुताबिक AIQ की एमबीबीएस, बीडीएस व बीएससी नर्सिंग की 1184 सीटें खाली हैं।
एमसीसी यानी मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने नीट यूजी स्ट्रे राउंड काउंसलिंग के लिए क्लियर वैकेंसी की डिटेल्स जारी की है। इसके मुताबिक ऑल इंडिया कोटे के तहत एमबीबीएस, बीडीएस व बीएससी नर्सिंग की 1184 सीटें खाली हैं। एमसीसी नीट यूजी स्ट्रे राउंड काउंसलिंग के तहत इन पर दाखिला होगा। सबसे ज्यादा 128 सीटें महाराष्ट्र में खाली हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 126, कर्नाटक में 111, उत्तर प्रदेश में 102 और दिल्ली (एनसीटी) में 110 सीटें खाली हैं। मेघालय में सिर्फ एक, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 5, मिजोरम में 4, नगालैंड में 3 और गोवा व त्रिपुरा में 8-8 सीटें खाली हैं।
एमसीसी ने नीट यूजी स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग 22 अक्टूबर 2024 से शुरू किया था। इस संबंध में एमसीसी ने सभी राज्य काउंसलिंग अथॉरिटीज को एक अहम नोटिस जारी कर कहा है कि वे सभी राउंड में सभी जॉइन करने वाले स्टूडेंट्स का डाटा 25 अक्टूबर तक शेयर करें ताकि किसी राज्य में सीट जॉइन करने वाले स्टूडेंट को ऑल इंडिया कोटा स्ट्रे राउंड वैकेंसी सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया से पहले लिस्ट से हटाया जा सके।
इससे पहले एमसीसी ने राउंड 1, राउंड 2 और राउंड 3 काउंसलिंग में सीट जॉइन करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट जारी की है ताकि स्टेट काउंसलिंग अथॉरिटी लिस्ट में से उन्हें हटा सके।
नीट यूजी स्ट्रे वैकेंसी काउंसलिंग 2024 राउंड के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर, 2024 है। चॉइस फिलिंग और लॉक करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर, 2024 है। सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 29 अक्टूबर, 2024 को आएगा। अलॉट हुए कॉलेज में रिपोर्टिंग और जॉइनिंग 30 अक्टूबर से 5 नवंबर, 2024 तक करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।