Hindi Newsकरियर न्यूज़MCC issues neet ug counselling round 3 revised schedule on mcc.nic.in check here

NEET UG Counselling 2024: MCC ने नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया, जानें डिटेल्स

  • NEET UG Counselling 2024: एमसीसी ने नीट यूजी काउंसलिंग 2024 राउंड 3 को आगे बढ़ाया। राउंड 3 का रिवाइज्ड शेड्यूल mcc.nic.in पर जारी।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 Oct 2024 06:31 PM
share Share
Follow Us on

NEET UG Counselling 2024: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG काउंसलिंग राउंड 3 के संबंध में उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। नोटिस के अनुसार, बिहार काउंसलिंग ऑथोरिटी और उम्मीदवारों के कई अनुरोधों के कारण, एमसीसी ने नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 शेड्यूल को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है, जिन उम्मीदवारों को बिहार राज्य काउंसलिंग के राउंड 2 में सीटें आवंटित की गई हैं, उनके लिए रजिस्ट्रेशन सुविधा प्रदान की गई है।

नीट यूजी काउंसलिंग 2024 राउंड 3 रिवाइज्ड शेड्यूल-

1. रजिस्ट्रेशन- 3 से 8 अक्टूबर 2024

2. चाॅइस फिलिंग/लॉकिंग- 8 से 11 अक्टूबर 2024

3. सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया- 11 अक्टूबर 2024

4. राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट- 12 अक्टूबर 2024

5. इंस्टीट्यूट पर रिपोर्टिंग- 14 से 19 अक्टूबर 2024

6. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन- 20 से 21 अक्टूबर 2024

नीट यूजी काउंसलिंग 2024 राउंड 3 ऑफिशियल नोटिफिकेशन

आपको बता दें कि ऑफिशियल नोटिफिकेशन में यह भी जानकारी दी गई है कि जो कैंडिडेट एमसीसी द्वारा उन्हें आवंटित राउंड 1 या राउंड 2 सीट से हटना (छोड़ना) चाहते हैं, वे आज, 10 अक्टूबर तक ऐसा कर सकते हैं। इसके अलावा, राउंड 1 जिन कैंडिडेट ने राउंड 2 में अपग्रेड नहीं किया है, वे निर्धारित समय के अंदर सिक्युरिटी डिपॉजिट को जब्त किए बिना अपनी सीटों को छोड़ सकते हैं। राउंड 2 में जिन नए उम्मीदवार को सीट आवंटित की गई है, लेकिन अब इस्तीफा देना चाहते हैं, वे निर्धारित समय के अंदर सिक्युरिटी डिपॉजिट को जब्त किए बिना अपनी सीटों को छोड़ सकते हैं।

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें