मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र हिंदी में भी पढ़ेंगे किताबें, दो सीटें अभी भी खाली
हिंदी भाषी प्रदेशों के प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए स्थानीय भाषा सिखाने के लिए कक्षाएं चलेंगी। इससे मरीजों के साथ आसानी से संवाद कर सकेंगे।
मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के सत्र की शुरुआत 14 अक्तूबर से होगी। नीट-यूजी के तहत मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में केवल दो सीटें, यूनाइटेड मेडिसिटी में एक और हेरिटेज वाराणसी की छह सीटें अभी खाली हैं। रिक्त सीटें तीसरी काउंसिलिंग में भर जाएंगी। मेडिकल कॉलेज में इस सत्र में 200 छात्र-छात्राओं का प्रवेश होगा।
मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की नोडल अधिकारी डॉ. कविता चावला ने बताया कि एमबीबीएस के विद्यार्थियों को मेडिकल की हिंदी में लिखी किताबें भी पढ़ाई जाएंगी। इसके लिए पाठ्यक्रम से संबंधित कुछ हिंदी मीडियम की पुस्तकों का चयन किया गया है। इसमें डॉ. राकेश चौरसिया और डॉ. जीसी अग्रवाल की हिंदी में लिखी मेडिकल की पुस्तकें लाइब्रेरी के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएंगी। हालांकि परीक्षा अभी अंग्रेजी माध्यम से होगी। उन्होंने बताया कि एमबीबीएस में कई छात्र हिंदी माध्यम के होते हैं जिन्हें पढ़ाई में दिक्कत नहीं होगी।
डॉ. चावला ने बताया कि नव प्रवेशी छात्रों का 15 दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम 30 अक्तूबर तक चलेगा। इस दौरान फाउंडेशन कोर्स के पाठ्यक्रम, लाइब्रेरी, कम्प्यूटर, मेडिकल कॉलेज और एसआरएन अस्पताल के बारे में जानकारी दी जाएगी। हिंदी भाषी प्रदेशों के प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए स्थानीय भाषा सिखाने के लिए कक्षाएं चलेंगी। इससे मरीजों के साथ आसानी से संवाद कर सकेंगे।
नए छात्रों के लिए खाली कराए गए कमरे
डॉ. चावला के अनुसार नए छात्रों के लिए हॉस्टल के कमरे खाली कराए गए हैं। हॉस्टल में जो छात्र प्रयागराज के हैं उन्हें छोड़कर दूसरे शहरों के नवप्रवेशियों को प्राथमिकता के आधार पर आवंटित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।