Hindi Newsकरियर न्यूज़MBBS : Fake OBC SC certificate used for jnv jnvst Navodaya School and MBBS admission 7 years jail

नवोदय स्कूल व MBBS एडमिशन के लिए लगाया फर्जी OBC SC सर्टिफिकेट, छात्र को 7 साल की कैद

  • MBBS : अवैध तरीके से अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र बनवाकर मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने वाले को कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई है। दोषी पर अदालत ने 11 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया है।

Pankaj Vijay भाषा, भदोहीWed, 13 Nov 2024 09:39 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश में भदोही की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने एक छात्र को प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर एमबीबीएस में दाखिला लेने का दोषी करार देते हुए सात साल के कारावास की सजा सुनाई और 11,000 रुपये जुर्माना लगाया। पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के इब्राहीम पुर गांव के अमित कुमार बिन्द ने जवाहर नवोदय विद्यालय में ओबीसी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर दाखिला लिया और पढ़ाई की थी। बाद में इसने 23 मार्च, 2010 को फर्जी तरीके से अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र बनवा लिया और इसी आधार पर 2018 में दलित कोटे से मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज, प्रयागराज में एमबीबीएस में दाखिला लेकर पढ़ाई कर रहा था।

उन्होंने बताया कि गोपीगंज थाना क्षेत्र के विजय बहादुर उर्फ़ विश्राम नाम के एक व्यक्ति ने सात जून, 2018 को इस संबंध में शिकायत की और अमित कुमार बिन्द के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना के बाद आरोप पत्र अदालत में दाखिल किया गया।

कात्यायन ने बताया कि इस मामले में दर्ज प्राथमिकी के बाद मेडिकल कालेज की तरफ से बिंद का एडमिशन रद्द कर उसे कॉलेज से निकाल दिया गया। विशेष अभियोजन अधिकारी रमेश चंद्रा ने बताया की इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सबीहा खातून की अदालत में हुई। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने इब्राहिमपुर निवासी बिंद को दोषी करार दिया और उसे सात साल के कारावास की सजा सुनाई और 11,000 रुपये जुर्माना भरने का आदेश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें