Hindi Newsकरियर न्यूज़MBBS BDS Seats full in uttarakhand neet ug counselling mbbs cut off marks rank government medical college

NEET UG : पहले राउंड में MBBS व BDS की 90 प्रतिशत सीटें फुल, सरकारी में 643 और निजी में 129 अंकों पर सीट

  • NEET UG Counselling : उत्तराखंड के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में छात्रों को एमबीबीएस एवं बीडीएस की सीटें आवंटित की गई हैं। एचएनबी मेडिकल विवि की पहली काउंसलिंग में ही 977 सीटें भर गईं हैं। जबकि, 114 खाली सीटें आरक्षित श्रेणी जैसे अनाथ, स्वतंत्रता सेनानी एवं दिव्यांग कोटे की हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, देहरादून, वरिष्ठ संवाददाताFri, 30 Aug 2024 07:41 AM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में छात्रों को एमबीबीएस एवं बीडीएस की सीटें आवंटित की गई हैं। एचएनबी मेडिकल विवि की पहली काउंसलिंग में ही 977 सीटें भर गईं हैं। जबकि, 114 खाली सीटें आरक्षित श्रेणी जैसे अनाथ, स्वतंत्रता सेनानी एवं दिव्यांग कोटे की हैं। पांच सितंबर तक दाखिला लेना होगा। परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट की अध्यक्षता में गुरुवार को 2024-25 के लिए मेडिकल शिक्षण संस्थानों में एमबीबीएस एवं बीडीएस की सीटों पर राज्य केंद्रीयकृत काउंसलिंग के तहत सीट आवंटन किया गया। 2725 अभ्यर्थी इस प्रक्रिया में शामिल हुए थे। इस दौरान कुलसचिव आशीष उनियाल मौजूद रहे।

प्रवेश से पहले अग्रिम शुल्क देना अनिवार्य जिन छात्रों को सीटें आवंटित की गई हैं, उनको अग्रिम शिक्षण शुल्क के रूप में निर्धारित रकम ऑनलाइन जमा करनी होगी। कुलसचिव प्रो. आशीष उनियाल के मुताबिक, अग्रिम शिक्षण शुल्क के अलावा बाकी शिक्षण शुल्क, प्रवेश शुल्क, धरोहर धनराशि, मेस शुल्क, छात्रावास शुल्क, क्रीड़ा शुल्क आदि कॉलेजों में जमा होंगे।

सरकारी में 643, निजी में 129 अंकों तक मिली एमबीबीएस की सीट

उत्तराखंड के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस सीटों की कटऑफ काफी ऊंची गई है। जनरल कोटे में अंतिम कटऑफ 643 अंक तक रही। निजी में जनरल की अंतिम कट ऑफ 387 रही है। सरकारी में ओबीसी की कटऑफ 631, निजी में 399, सरकारी में एससी की 505 एवं निजी में 129 तक कटऑफ रही है। इसके अलावा, सरकारी में एसटी वर्ग में अंतिम कटऑफ 522 एवं निजी में 140 तक रही। सरकारी में ईडब्ल्यूएस वर्ग की अंतिम कटऑफ 630 रही।

- एचएनबी मेडिकल विवि की ओर से किया गया आवंटन, 114 सीटें रह गई हैं खाली

यह दस्तावेज साथ रखें

सीट आवंटन पत्र, फीस पेमेंट का प्रूफ, 10वीं-12वीं की अंक तालिका-सनद, नीट-यूजी का एडमिट कार्ड, रिजल्ट/ रैंक लेटर, उत्तराखंड का डोमिसाइल, दिव्यांग प्रमाण पत्र, आरक्षण का प्रमाण पत्र, आधार, पैन कार्ड, पासपोर्ट।

प्रदेश में मेडिकल कॉलेजवार सीट का ब्योरा

मेडिकल कॉलेज                     कुल आवंटित खाली

राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी 105 094 011

राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून 126 113 013

राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर 126 114 012

राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा 084 075 009

हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल

साइंसेज जौलीग्रांट देहरादून 150 142 008

एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज 150 138 012

गौतम बुद्ध मेडिकल कॉलेज 150 126 024

सीमा डेंटल कॉलेज ऋषिकेश 100 092 008

उत्तरांचल डेंटल कॉलेज माजरी ग्रांट 100 085 015

दून मेडिकल कॉलेज की कटऑफ सबसे ज्यादा

परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल के मुताबिक, दून मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की कटऑफ सबसे ऊंची रही। जनरल कोटे में 663 नंबर तक सीट मिल पाई। वहीं हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज दूसरे नंबर पर रहा है। यहां 647 अंकों पर एमबीबीएस की सीट मिली है। इधर, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में 647 एवं अल्मोड़ा में 643 अंक पर छात्रों को सीट मिली। एचआईएमएस में 538, एसजीआरआर में 461 और गौतम बुद्ध मेडिकल कॉलेज में 387 अंक पर एमबीबीएस सीट आवंटित की गई। जबकि, निजी कॉलेजों में यह सीटें स्टेट कोटे की हैं।

अग्रिम शिक्षण शुल्क इस प्रकार रहेगा

- श्रीनगर-अल्मोड़ा में बांड के लिए 50 हजार, नॉन बांड के लिए 145000

- दून मेडिकल कॉलेज एवं हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के लिए 145000

- निजी मेडिकल कॉलेज के लिए 10,00,000 (प्रबंधन एवं राज्य कोटा)

- निजी डेंटल कॉलेज के लिए 2,00,000 (प्रबंधन एवं राज्य कोटा)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें