Hindi Newsकरियर न्यूज़MBBS BDS : Government colleges for those with 655 marks drop in cutoff marks in NEET Counselling second round

MBBS BDS : 655 अंक वालों को सरकारी कॉलेज, दूसरे राउंड में कटऑफ अंक में गिरावट

MBBS BDS :दूसरे राउंड में ऑल इंडिया सामान्य श्रेणी के 655 अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को एमबीबीएस सीटें मिली है। ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 650 अंक हासिल करने वाले छात्रों को एमबीबीएस सीटें मिली है। इससे उम्मीद की जा रही है कि राज्य कोटे में कमी आयेगी।

Anuradha Pandey हिन्दुस्तान, पटना, वरिष्ठ संवाददाताTue, 24 Sep 2024 06:44 AM
share Share
Follow Us on

केन्द्रीय कोटे के तहत 15 प्रतिशत एमबीबीएस और डेंटल कॉलेजों में दूसरे राउंड के तहत नामांकन की प्रक्रिया जारी है। दूसरे राउंड में कटऑफ अंक में गिरावट दर्ज की गई। इससे राज्य कोटे के 85 प्रतिशत सीटों पर दूसरे राउंड का कटऑफ भी गिरने की संभावना है।

दूसरे राउंड में ऑल इंडिया सामान्य श्रेणी के 655 अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को एमबीबीएस सीटें मिली है। ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 650 अंक हासिल करने वाले छात्रों को एमबीबीएस सीटें मिली है। इससे उम्मीद की जा रही है कि राज्य कोटे में कमी आयेगी।

विशेषज्ञों की मानें तो 645 अंक के आसपास राज्य कोटे के तहत एमबीबीएस सीटें मिल सकती है। मेडिकल में नामांकन में अब तक 200 छात्रों को पकड़ा गया है। एमसीसी सूत्रों का कहना है कि दूसरे राउंड के तहत 27 सितंबर तक नामांकन होना है।

पहले काउंसिलिंग और दूसरे चरण की काउंसिलिंग के दौरान अभी तक करीब 200 संदिग्ध परीक्षार्थियों को पकड़ा जा चुका है। इनका नामांकन रद्द कर दिया गया है। सभी सेंटर पर बायोमीट्रिक मिलान जारी है। मेरठ से लेकर दिल्ली, पंजाब व महाराष्ट्र में कई अभ्यर्थियों का नामांकन रोका गया है। कई के प्रमाण पत्रों की जांच भी हो रही है। आठ छात्रों का प्रवेश भी गलत प्रमाण पत्र के कारण निरस्त किया गया है। इस बार दाखिले के दौरान छात्रों से अंडरटेकिंग ली जा रही है, जिसमें यह शपथ भरना है कि अगर मेरे खिलाफ कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो मेरा नामांकन निरस्त कर दिया जाए। फर्जीवाड़े से बचने के लिए अंडरटेकिंग सभी छात्रों से ली जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें