Hindi Newsकरियर न्यूज़MBBS admission: 73 MBBS seats vacant in medical colleges of the Bihar will be filled through stray vacancy round

MBBS admission: बिहार के मेडिकल कॉलेजों में MBBS की 73 सीटें खाली, स्ट्रे वैकेंसी राउंड से भरेंगी

  • इन सभी रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए विलिंगनेस 28 नवंबर रात 1159 बजे तक भर सकते हैं। स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए मेधा सूची 29 नवंबर को जारी की जाएगी।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, पटना, वरीय संवाददाताThu, 28 Nov 2024 06:30 AM
share Share
Follow Us on
MBBS admission: बिहार के मेडिकल कॉलेजों में MBBS की 73 सीटें खाली, स्ट्रे वैकेंसी राउंड से भरेंगी

बिहार के मेडिकल कॉलेजों में कुल 73 सीटें खाली हैं। इसमें सरकारी की पांच और निजी मेडिकल कॉलेज की 68 सीटें शामिल हैं। इन खाली सीटों को स्ट्रे वैकेंसी राउंड के माध्यम से भरा जाएगा।

दूसरी तरफ, सरकारी बीडीएस कॉलेज के एक और प्राइवेट बीडीएस कॉलेज में एक-एक सीटें स्ट्रे वैकेंसी राउंड के माध्यम से भरा जाएगा। इधर, वेटनरी के 13 सीटें खाली है। इन सभी रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए विलिंगनेस 28 नवंबर रात 1159 बजे तक भर सकते हैं। स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए मेधा सूची 29 नवंबर को जारी की जाएगी। नामांकन के लिए च्वाइस फिलिंग व काउंसिलिंग की तिथि बाद में जारी की जाएगी।

सरकारी मेडिकल कॉलेज में पांच सीटें रिक्त पटना मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (पीएमसीएच) में बीसी-1 के एक, एनएमसीएच में एससी के एक, जीएमसी बेतिया में ईडब्ल्यूएस के एक व जेकेटीएमसी एंड हॉस्पिटल मधेपुरा में यूआर के एक और बीसी के एक सीट रिक्त है। मालूम हो कि नीट यूजी स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसिलिंग के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट bceceboard. bihar. gov. in पर जाकर कर सकते हैं।

स्ट्रे वैकेंसी राउंड के नियम
स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के दिशा-निर्देशों में बताया कि इसमें कोई भी उम्मीदवार नया पंजीयन नहीं करवा पाएगा यानी कि ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने अब तक एमसीसी ऑल इंडिया कोटा काउंसिलिंग के पूर्व में संपन्न हुए। किसी भी राउंड काउंसिलिंग में पंजीयन नहीं करवाया है, वे अब इस स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड में शामिल नहीं हो पाएंगे।केवल ऐसे उम्मीदवारों जिन्होंने एमसीसी ऑल इंडिया कोटा काउंसिलिंग के पूर्व मे संपन्न हुए प्रथम द्वितीय तृतीय तथा स्ट्रे वैकेंसी राउंड में पंजीयन किया था, वे ही उम्मीदवार इस स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसिलिंग के लिए पात्रता रखते हैं। मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी देर रात तक एमबीबीएस, बीडीएस तथा बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों की उपलब्ध रिक्त सीटों की संख्या भी जारी कर देगी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें