NEET UG-PG 2024: कई कैंडिडेट को नीट यूजी-पीजी काउंसलिंग में भाग लेने से रोका गया, जानें डिटेल्स
- NEET UG-PG 2024: नीट यूजी काउंसलिंग में 276 कैंडिडेट को हिस्सा लेने से वंचित किया गया और 81 कैंडिडेट नीट पीजी काउंसलिंग 2024 में भाग नहीं ले पाएंगे। डायरेक्टोरेक्ट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, यूपी द्वारा नोटिस जारी किया गया।
NEET ug pg counselling 2024: डायरेक्टोरेक्ट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, यूपी द्वारा जारी लेटर्स के अनुसार, 80 से अधिक कैंडिडेट को 2023 में उनकी गलती के लिए नीट पीजी-2024 में हिस्सा लेने से रोक दिया गया है और 276 अन्य को नीट यूजी काउंसलिंग में रोक दिया गया है।
कुल मिलाकर, 81 कैंडिडेट जिन्हें अकैडमिक ईयर 2023-2024 में स्ट्रे वैकेंसी राउंड के अंदर पीजी सीटें (एमडी/एमएस) आवंटित की गईं थीं, उन्होंने आवंटित सीटों पर एडमिशन नहीं लिया था। सीट प्राप्त करने के लिए स्ट्रे वैकेंसी राउंड अंतिम विकल्प है क्योंकि इसमें सभी बची हुईं सीटों पर योग्य कैंडिडेट को सीट दी जाती हैं जो पीजी कोर्स करना चाहते हैं। यदि वे सीट एक्सेप्ट नहीं करते हैं तो वह सीट पूरे साल (अकैडमिक ईयर) खाली रह जाती है।
सरकार द्वारा 21 सितंबर, 2023 को जारी काउंसलिंग से संबंधित आदेश के अनुसार, ऐसे कैंडिडेट जो स्ट्रे वैकेंसी राउंड में आवंटित सीट पर एडमिशन नहीं लेते हैं वे न केवल अपनी जमा सिक्योरिटी डिपॉजिट को खो देंगे, ब्लकि 2024-25 सत्र में नीट पीजी काउंसलिंग में भाग लेने से वंचित भी हो जाएंगे।
मेडिकल एजुकेशन के डायरेक्टर जनरल किंजल सिंह के ऑफिस द्वारा जारी एक नोटिस के अनुसार, “ऐसे 81 कैंडिडेट हैं जिन्होंने स्ट्रे वैकेंसी राउंड में सीटें आवंटित होने के बाद एमडी/एमएस कोर्सेज में एडमिशन नहीं लिया था। उन्हें नीट पीजी काउंसलिंग 2024-25 से प्रतिबंधित किया जा रहा है।” इन सभी कैंडिडेट को अक्टूबर और नवंबर में राज्य के विभिन्न जिलों के विभिन्न सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में सीट आवंटित की गईं थीं। इसके अलावा, 276 यूजी कैंडिडेट को दूसरे दौर की नीट यूजी-2024 काउंसलिंग में भाग लेने से रोक दिया गया है, क्योंकि उनके द्वारा जमा किए गए डॉक्यूमेंट सही नहीं थे और उन्हें खारिज कर दिया गया था। उनमें से कुछ ऑनलाइन फॉर्म भरने के दौरान दावा किए गए सर्टिफिकेट नहीं दिखा पाए और कई मामलों में सर्टिफिकेट पर अलग नाम था।
पीजी काउंसलिंग प्रक्रिया की शुरुआत 23 सितंबर, 2024 से होगी और यूजी काउंसलिंग अभी चल रही है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ज्यादा जानकरी प्राप्त करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।