Maharashtra RTE admissions 2025-26: महाराष्ट्र में फ्री आरटीई एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे भरें फॉर्म
- RTE Maharashtra 2025 Admission: महाराष्ट्र स्कूल शिक्षा विभाग ने आज 14 जनवरी 2025 से 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों के लिए शिक्षा का अधिकार (RTE) प्रवेश 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
RTE Admission Maharashtra 2025 Apply Online: महाराष्ट्र स्कूल शिक्षा विभाग ने फ्री स्कूल एडमिशन यानी आरटीई दाखिले के लिए प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र स्कूल शिक्षा विभाग ने आज 14 जनवरी 2025 से 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों के लिए शिक्षा का अधिकार (RTE) प्रवेश 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगर आप भी महाराष्ट्र के स्कूलों में निशुल्क एडमिशन लेना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट student.maharashtra.gov.in पर जाकर अपने बच्चे के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 27 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है।
शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम 2009 के तहत, प्राइवेट स्कूल कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करते हैं। प्राइवेट स्कूलों में पूर्व-प्राथमिक कक्षाओं में 25 प्रतिशत सीटें हाशिए पर रहने वाले और आर्थिक रूप से वंचित पृष्ठभूमि के बच्चों के लिए आरक्षित हैं। आवेदकों को आवेदन पत्र में 10 पसंदीदा स्कूलों को चुनने की अनुमति है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत बच्चों को प्राइवेट स्कूल, गैर सहायता प्राप्त स्कूल और नगर निगम के स्कूलों में 25 फीसदी सीटों पर फ्री एडमिशन मिलता है।
आवेदन करने से पहले जरूर जान लें-
1. आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) कैटेगरी के अंतर्गत वे बच्चे आते हैं जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम है।
2. यदि किसी छात्र ने पहले ही आईटीई 25 प्रतिशत सीमा के अंतर्गत दाखिला मिल चुका है, तो वह दोबारा आवेदन नहीं कर सकता है।
3. यदि यह पाया गया कि 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों के अंतर्गत पहले एडमिशन प्राप्त कर चुका है, तो उसका प्रवेश रद्द कर दिया जाएगा।
4. अभिभावकों को एक बच्चे का एक ही आवेदन पत्र भरना होगा। यदि किसी एक छात्र का एक से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त होता है, तो लॉटरी के लिए किसी भी आवेदन फॉर्म पर विचार नहीं किया जाएगा।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन
RTE Maharashtra 2025 Admission: आवेदन कैसे करें-
1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट student.maharashtra.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको पोर्टल पर आरटीई प्रवेश से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको अपनी जानकारी डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
4. अब आप ध्यान से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरें।
5. इसके बाद आप मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।
6. अब आप आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दीजिए।
7. अब आप आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।