मध्य प्रदेश भोज (ओपन) यूनिवर्सिटी से बीएड में एडमिशन लिए अप्लाई करें, आखिरी तारीख 11 अक्टूबर
- मध्य प्रदेश भोज (ओपन) यूनिवर्सिटी में बीएड कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 अक्टूबर, 2024 है।
BEd course admission: मध्य प्रदेश भोज (ओपन) यूनिवर्सिटी से जो लोग बीएड की पढ़ाई करना चाहते हैं वे बीएड प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस यूनिवर्सिटी से बहुत सारे कैंडिडेट बीएड की पढ़ाई करते हैं और यह कोर्स कैंडिडेट के बीच बहुत पॉपुलर है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 अक्टूबर, 2024 है। कैंडिडेट को सलाह दी जाती है कि वे आखिरी तारीख से पहले अपना आवदेन कर लें।
योग्यता-
1. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से यूजी या पीजी डिग्री होनी आवश्यक है। उम्मीदवार के कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए।
2. B.Ed के अलावा, यूनिवर्सिटी द्वारा प्रदान किए जाने वाले अन्य NCTE पाठ्यक्रमों में M.Ed, B.P.Ed, M.P.Ed, B.A. B.Ed, B.Sc. B.Ed, B.L.Ed और अंशकालिक B.Ed कार्यक्रम शामिल हैं।
एप्लीकेशन फीस-
1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 800 रुपये की एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी।
2. आपको बता दें कि बीएड कोर्स की फीस 30 हजार रुपये है।
सिलेक्शन प्रक्रिया-
1. बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवार को एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन 24 अक्टूबर, 2024 को होगा। परीक्षा सेंटर्स की जानकारी कैंडिडेट को ऑनलाइन उपलब्ध करायी जाएगी।
2. काउंसलिंग प्रक्रिया का आयोजन एंट्रेंस परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के बाद किया जाएगा। हाईअर एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा NCTE कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया भी फिर से शुरू कर दी गई है।
ज्यादा जानकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।