Success Story: MMA फाइटर से बने इंडियन आर्मी में ऑफिसर, जानिए लेफ्टिनेंट आकाश राणा की दिलचस्प कहानी
- Indian Army Success Story: देहरादून के रहने वाले आकाश राणा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हैं। MMA फाइटर से लेकर आर्मी ऑफिसर बनने का उनका सफर बहुत ही दिलचस्प है और किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।
Success Stroy: “मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है” इस को सच कर दिखाया है उत्तराखंड के आकाश राणा ने। देहरादून के रहने वाले आकाश राणा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हैं। MMA फाइटर से लेकर आर्मी ऑफिसर बनने का उनका सफर बहुत ही दिलचस्प है और किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।
भारतीय सेना में चौथी पीढ़ी-
आकाश राणा भारतीय सेना में शामिल होने वाले अपने परिवार की चौथी पीढ़ी हैं, उनके पिता भी भारतीय सेना में 69वीं आर्मर्ड रेजिमेंट में ऑफिसर थे। उनके दादा और परदादा भी भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुकें हैं।
12वीं के बाद टेक्निकल एंट्री में मिली असफलता-
आकाश राणा हमेशा से ही सेना की वर्दी पहनना चाहते थे, इसके लिए उन्होंने 12वीं के बाद टेक्निकल एंट्री से प्रयास किया था, लेकिन उनका चयन नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने बीएससी की डिग्री प्राप्त की और इसके बाद उत्तरांचल यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल मार्केटिंग में स्पेशलाइजेशन के साथ एमबीए की डिग्री हासिल की।
MMA और कराटे चैम्पियन-
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2012 में शॉटोकन कराटे में डैन-1 ग्रेड बेल्ट हासिल करके की। उन्होंने लगातार 2013 और 2014 में मय थाई और K1 में राष्ट्रीय चैंपियन खिताब जीते और 2016 में लाइटवेट श्रेणी में इंडिया ओपन एमएमए चैंपियनशिप में जीत हासिल की। रिंग में उनकी सफलता ने उन्हें हरियाणा टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली सुपर फाइट लीग के साथ एक प्रोफेशनल MMA के लिए प्रेरित किया।
सेना में बने क्लर्क-
आकाश राणा ने इस बीच सेना में भर्ती होने के अपने सपने को नहीं छोड़ा और वे आखिरकार मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप में बतौर क्लर्क के पद पर भर्ती हुए। यहां उन्होंने बॉक्सिंग और रेसलिंग में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने सिल्वर मेडल भी जीता। सीडीएस परीक्षा में बार-बार मिल रही असफलता के बाद, उनके कंपनी कमांडर ने उन्हें आर्मी कैडेट कॉलेज (ACC) के लिए कोशिश करने की सलाह दी।
Mr. IMA 2024 का जीता खिताब-
उनकी सच्ची लगन और कड़ी मेहनत रंग लाई और उन्होंने आर्मी कैडेट कॉलेज परीक्षा पास कर ली। उन्हें चेन्नई में स्थित यंग लीडर्स कोर्स (YLC) के लिए सिलेक्ट किया गया। इसके बाद उन्होंने एसएसबी इंटरव्यू पास किया। इसी बीच कोविड-19 आ गया और उनकी ट्रेनिंग में देरी हो गई।कोविड-19 जाने के बाद आकाश राणा ने इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) जॉइन किया। यहां उन्होंने अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ गोल्ड मेडल जीता और उन्हें मिस्टर आईएमए नामित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।