KVS Admission: केंद्रीय विद्यालय कक्षा 2 से 12वीं, बालवाटिका-2 में दाखिले के आवेदन शुरू, यूपी व बिहार में सीटें खाली
- KVS Admission 2025: केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने कक्षा 2 से 10वीं और 12वीं एवं बालवाटिका-2 में दाखिले के लिए आज 2 अप्रैल से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

KVS Admission 2025: केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने कक्षा 2 से 10वीं और 12वीं एवं बालवाटिका-2 में दाखिले के लिए आज 2 अप्रैल से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन और फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया 11 अप्रैल 2025 तक चलेगी। केंद्रीय विद्यालयों में सीटें खाली होने पर ही कक्षा इन कक्षाओं में दाखिले हो सकेंगे। फॉर्म को भरकर संबंधित केवी के प्रिंसिपल कार्यालय में जमा करवाना होगा। केंद्रीय विद्यालयों (केवी) में अपने बच्चों के प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले माता-पिता और अभिभावकों को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच अपने संबंधित स्कूलों में भरे हुए आवेदन पत्र ऑफलाइन जमा करने होंगे।
पहली प्रोविजनल चयन सूची 17 अप्रैल को घोषित की जाएगी जबकि प्रवेश प्रक्रिया 18 से 21 अप्रैल तक चलेगी।
अहम तिथियां
बालवाटिका-2 और कक्षा-2 से आगे (कक्षा 11वीं को छोड़कर) के लिए पंजीकरण (ऑफ़लाइन मोड में) (सीटें खाली होने की स्थिति में) - 02.04.2025 से 11.04.2025
बालवाटिका-2 और कक्षा-2 से आगे के लिए प्रवेश हेतु प्रथम अनंतिम सूची की घोषणा- 17.04.2025
अहम दस्तावेज
–जन्म प्रमाण पत्र (फोटोकॉपी)
–माता-पिता/अभिभावक का सेवा प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
–माता-पिता/अभिभावक का स्थानांतरण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
–निवास प्रमाण पत्र
–जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
–आय प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
–आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
–आधार कार्ड (फोटोकॉपी)
– अपार आईडी विवरण
–पिछली कक्षा की मार्कशीट (फोटोकॉपी)
आयु सीमा
बाल वाटिका - 2 के लिए - बच्चे ने 4 साल की आयु पूरी कर ली हो लेकिन 5 साल से कम आयु हो।
कक्षा 2 - 7 साल से 9 साल
कक्षा 3 - 8 साल से 10 साल
कक्षा 4 - 9 साल से 11 साल
कक्षा 5 - 9 साल से 11 साल
यहां सीटें खाली
बिहार
बिहार में केंद्रीय विद्यालय दानापुर कैंट (सेकेंड शिफ्ट) में कक्षा 2, 3, 4 व 5 में कुछ सीटें खाली हैं। इसके लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन हो रहा है।
यूपी
केंद्रीय विद्यालय आईटीआई मनकापुर, गोण्डा में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश के लिए कक्षा 2 से कक्षा 8 में कुछ स्थान खाली है जिसके लिए पंजीकरण फॉर्म दिनांक 02 अप्रैल 2025 से 11 अप्रैल 2025 तक प्रत्येक कार्य दिवस में 9 बजे सुबह से 1 बजे तक विद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। फॉर्म 11 अप्रैल तक जमा कर सकते हैं।
झारखंड
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नामकुम, रांची में कक्षा 2 के 6 में खाली सीटों पर आवेदन मांगे गए हैं। फॉर्म namkum.kvs.ac.in से डाउनलोड कर स्कूल में जमा किए जा सकते हैं।
- पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, दीपाटोली, रांची में कक्षा 2, 4 व 5वीं में सीटें खाली हैं।
dipatoli.kvs.ac.in पर जाकर फॉर्म डाउनलोड कर स्कूल में जमा कराया जा सकता है।