Hindi Newsकरियर न्यूज़Krishan Janmashtami 2024 School Holiday in which states know details here janmashtami 2024

Krishan Janmashtami 2024: जन्माष्टमी के दिन 26 अगस्त को स्कूलों की छुट्टी रहेगी या नहीं?

  • Krishan Janmashtami 2024: जन्माष्टमी के दिन स्कूल बंद रहेंगे या नहीं। जन्माष्टमी का त्योहार 26 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा। यह त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। पूरी जानकारी यहां पढ़ें।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 Aug 2024 09:01 PM
share Share
Follow Us on

Krishan Janmashtami 2024 School Holiday: जन्माष्टमी का त्योहार आने वाला है। इस वर्ष यह त्योहार 26 अगस्त, 2024 को मनाया जाएगा। जन्माष्टमी का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन ज्यादातर सभी स्कूलों, कॉलेजों और ऑफिस की छुट्टी रहती है। भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का त्योहार उत्तर प्रदेश के मथुरा, वृंदावन में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है।

26 अगस्त, 2024 के दिन स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी रहेगी या नहीं। इस बात को लेकर बहुत लोगों के बीच में कंफ्यूजन है, आइए आपको बताते हैं कि आपके शहर में स्कूल खुले रहेंगे या फिर बंद। इस वर्ष जन्माष्टमी 26 अगस्त, 2024 को मनायी जाएगी और दही हांडी का त्योहार 27 अगस्त,2024 को मनाया जाएगा।

आपको बता दें कि इन जगहों पर जन्माष्टमी के दिन स्कूल खुले रहेंगे, जन्माष्टमी के दिन यहां अवकाश नहीं होगा। अगरतला, आईजोल, बेलापुर (महाराष्ट्र), बेलगांव (बेलगावी), बेंगलुरू, भोपाल, गुवाहाटी, इम्फाल, ईटानगर, कोच्चि, कोहिमा, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, तिरुवनंतपुरम।

इन जगहों पर जन्माष्टमी के दिन छुट्टी रहेगी। ये जगह हैं- अहमदाबाद, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रायपुर,रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर।

हालांकि आपको ये सलाह दे दें कि आप अपने क्षेत्र के स्कूल प्रशासन से यह जरूर कंफर्म कर लें कि जन्माष्टमी के दिन छुट्टी है या नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें