यूपी की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में 332 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की फीस 2360 रुपए
- उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ में नॉन-टीचिंग ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है।
उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ में नॉन-टीचिंग ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.kgmu.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती केवल लिखित परीक्षा से होगी। इंटरव्यू नहीं होगा।
वैकेंसी
ओटी असिस्टेंट : 65 पद
टेक्नीशियन (डायलिसिस) : 36 पद
मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर : 23 पद
रिसेप्शनिस्ट : 23 पद
फार्मासिस्ट ग्रेड-2 : 38 पद
लाइब्रेरियन ग्रेड 2 : 4 पद
असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर : 11 पद
कंप्यूटर प्रोग्रामर : 7 पद
टेक्निशियन ग्रेड - 2 (डेंटल) : 4 पद
टेक्नीशियन (न्यूक्लियर मेडिसिन) : 4 पद
जूनियर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट : 7 पद
मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट (लैब) : 29 पद
टेक्निकल ऑफिसर (ईएनटी) : 4 पद
टेक्निकल ऑफिसर (नेत्र रोग विभाग) : 4 पद
टेक्नीशियन (रेडियोथेरेपी) : 20 पद
टेक्नीशियन ( रेडियोलॉजी) : 49 पद
टेक्निकल ऑफिसर मेडिकल (परफ्यूशन) : 4 पद
कुल पदों की संख्या : 332
आयु सीमा :
1 जुलाई 2024 तक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
चयन - लिखित परीक्षा (सीआरटी - कॉमन रिक्रूटमेंट टेस्ट), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन।
सीआरटी की अवधि 2 घंटे होगी और यह 100 अंकों का होगा, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) होंगे। परीक्षा मुख्य रूप से अंग्रेजी में आयोजित की जाएगी, जहां संभव हो वहां हिंदी का विकल्प भी दिया जाएगा (गैर-तकनीकी पदों के लिए)। परीक्षा कंप्यूटर आधारित या पेन-एंड-पेपर प्रारूप में होगी।
पद से संबंधित विषय पर 60 अंक, जो आवश्यक योग्यता स्तर के अनुरूप होंगे
- सामान्य अंग्रेजी के लिए 10 अंक
- सामान्य ज्ञान के लिए 10 अंक
- तर्क के लिए 10 अंक
- गणितीय योग्यता के लिए 10 अंक
प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटा जाएगा। नेगेटिव मार्किंग होगी। सीआरटी के लिए न्यूनतम योग्यता अंक हैं: सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 50%
एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए 45%
इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का आयोजन किया जाएगा।
फीस :
जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी : 2360 रुपए
एससी/एसटी : 1416 रुपए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।