KGMU : केजीएमयू में शुरू होगा BSc एंडोस्कॉपी कोर्स, DM कोर्स की भी 4 सीटों की NMC की मंजूरी
- उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में पैरामेडिकल साइंसेज फैकल्टी के तहत बीएससी एंडोस्कॉपी कोर्स शुरू होगा।
उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में पैरामेडिकल साइंसेज फैकल्टी के तहत बीएससी एंडोस्कॉपी कोर्स शुरू होगा। डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल टेक्नीशियन को ट्रेनिंग देने के लिए 20 से 30 सीटों के साथ इस कोर्स की शुरुआत होगी। अगले अकादमिक सत्र से इसे शुरू करने की योजना है। फैकल्टी बोर्ड ऑफ मेडिसिन और एकेडमिक काउंसिल दोनों ने इसकी मंजूरी दे दी है। इसके अलावा इनफेक्शियस डिजिसिस में 4 सीटों पर डॉक्टोरेट ऑफ मेडिसिन (डीएम) पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज की मंजूरी भी एनएमसी ने दे दी है। कोर्स की शुरुआत 2025 से होगी।
तीन विभागों में एआई की पढ़ाई होगी
तीन विभागों में अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) की पढ़ाई होगी। बुधवार को केजीएमयू की कार्यपरिषद की 55वीं बैठक में इसको मंजूरी प्रदान की गई। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई प्रस्ताव रखे गए। इसमें एकेडमिक काउंसिल से पास हो चुके एआई को पाठ्यक्रम में शामिल करने के प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी दी गई।
अब न्यूरोलॉजी में प्रस्तावित डीएम पाठ्यक्रम, फॉरेंसिक एंड टॉक्सिकोलॉजी विभाग के पीजी पाठ्यक्रम व पैथोलॉजी विभाग के सेलेबस में एआई को शामिल होगा।
40 शिक्षकों के प्रमोशन का रास्ता साफ होगा
कार्यपरिषद में शिक्षकों के प्रमोशन का मुद्दा रखा गया। कार्य परिषद ने इसके प्रावधानों का अध्ययन करने के बाद अपनी मंजूरी दे दी। इससे 40 शिक्षकों के प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया।
बैठक में अन्य फैसला
इन फैसलों पर भी लगी मुहर
- विभिन्न काउंटर पर ऑनलाइन भुगतान को मंजूरी दे दी है। आने वाले दिनों में काउंटर पर कैश जमा करने की अनिवार्यता नहीं रहेगी।
- न्यूरोलॉजी की ओपीडी में 250 मरीज देखे जाएंगे। अभी संख्या तय नहीं थी।
- नर्सिंग कॉलेज की फैकल्टी को 14 दिन का अवकाश मिलेगा। साल में दो बार अधिकतम 14 दिन ड्यूटी लीव मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।