कानपुर की शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी ने पीएचडी रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आगे बढ़ी, जानें डिटेल्स
- कानपुर यूनिवर्सिटी ने पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी है। कैंडिडेट अब 25 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन csjmu.ac.in पर करना होगा।
csjmu phd admission 2024: छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी जिसे कानपुर यूनिवर्सिटी के नाम से भी जाना जाता है। यूनिवर्सिटी ने पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है। अब स्टूडेंट्स 25 सितंबर, 2024 तक पीएचडी एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आखिरी तारीख बहुत नजदीक है इसलिए कैंडिडेट जल्द से जल्द आवेदन करें। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट csjmu.ac.in पर जाना होगा।
कानपुर यूनिवर्सिटी ने 50 विषयों में कुल 555 पीएचडी सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों में 168 सीटों और इसके एफिलिएटिड कॉलेजों में 387 सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा।
यूनिवर्सिटी द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, पीएचडी कोर्स की अवधि तीन साल होगी, जिसमें कोर्स वर्क और अधिकतम छह साल शामिल होंगे। यदि कोई स्टूडेंट्स अपनी रजिस्ट्रेशन तारीख से छह वर्ष के अंदर अपनी थीसिस प्रस्तुत नहीं कर पाता है तो वह स्टूडेंट यूनिवर्सिटी का एक स्टूडेंट नहीं रहेगा और एक रेगुलर स्टूडेंट को दिए गए अधिकारों और सुविधाओं का हक खो देगा। इसके अलावा, उसका रजिस्ट्रेशन भी अपने आप कैंसिल हो जाएगा। महिलाओं और विकलांग कैंडिडेट के लिए दो साल की छूट है।
योग्यता-
1. एडमिशन के लिए 70 प्रतिशत वेटेज एंट्रेंस टेस्ट और 30 प्रतिशत वेटेज इंटरव्यू/मौखिक परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
2. कैंडिडेट को CSJMU एंट्रेंस टेस्ट में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट एससी, एसटी और ओबीसी को 5 प्रतिशत मार्क्स की छूट प्रदान की जाएगी।
इन कैटेगरी में पीएचडी स्कीम के तहत रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट को एक एडिशनल सीट/प्रिफरेंस दी जाएगी-
1. जो कैंडिडेट सिंगल गर्ल चाइल्ड हैं।
2. शहीद का आश्रित (Dependent)
3. कैंडिडेट जो स्पेशल स्लेड/ अलग (Autism, Visual Impairment) वाले होंगे।
ज्यादा जानकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।