JTET : झारखंड टीईटी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि फिर बढ़ी, आ चुके हैं लाखों आवेदन, परीक्षा की तैयारी शुरू
- JTET 2024 : झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी गई है। अब इसके लिए 30 अगस्त तक एप्लाई किया जा सकता है। माना जा रहा है सितंबर के अंत में या अक्टूबर में परीक्षा हो सकती है। इसकी तिथि जल्द घोषित कर दी जाएगी।
JTET 2024 : झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी गई है। अब इसके लिए www.jactetportal.com पर जाकर 30 अगस्त शाम 5 बजे तक एप्लाई किया जा सकता है। पहले लास्ट डेट 26 अगस्त तक बढ़ाई गई थी। झारखंड अधिविद्य परिषद, रांची ने बहुत से अभ्यर्थियों की ओर से लगातार किए जा रहे अनुरोध पर विचार करने के बाद 29 अगस्त और 30 अगस्त की मोहलत देने का फैसला किया है। जैक ने कहा है कि इसके बाद अंतिम तिथि बढ़ाने के किसी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि जैक द्वारा करीब 8 वर्षों के बाद राज्य में शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसके लिए 23 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। लाखों युवा इसके लिए आवेदन कर चुके हैं।
जेटेट परीक्षा की तैयारी में जैक प्रबंधन जुट गया है। जैक ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश जारी शहर में आने वाले स्कूल-कॉलेजों में सीट क्षमता की जानकारी देने को कहा है। हालांकि यह परीक्षा कब होगी, इसकी तिथि तय नहीं है। माना जा रहा है सितंबर के अंत में या अक्टूबर में परीक्षा हो सकती है। इसकी तिथि जल्द घोषित कर दी जाएगी। दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक जैक का अनुमान है कि इस बार जेटेट में करीब 8 लाख अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। ऐसे में परीक्षा की तैयारी व्यापक पैमाने पर करने को कहा गया है।
पहली से पांचवीं और छठी से आठवीं की अलग-अलग शिक्षक पात्रता परीक्षा होगी। डीएलएड व बीएड प्रशिक्षित अभ्यर्थी ही शिक्षक पात्रता परीक्षा में आवेदन कर सकते हैं। इसमें अनसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा और दिव्यांग कोटि के अभ्यर्थियों को निर्धारित शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्राप्तांक में पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी। वहीं, विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह को प्राप्तांक में 7 की छूट दी जाएगी। एक बार आवेदन भरे जाने के बाद दोबारा संशोधन नहीं किया जाएगा।
सामान्य के लिए न्यूनतम 60 अंक जरूरी
शिक्षक पात्रता परीक्षा में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 60 अंक लाना होगा। इसके अलावा हर पेपर में उन्हें कम से कम 40 अंक होने अनिवार्य हैं। वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आदिम जनजाति और दिव्यांक कोटि के अभ्यर्थियों को हर पेपर में कम से कम 30-30 अंक और ओवरऑल 50-50 अंक लाने होंगे। इनके अलावे अत्यंत पिछड़ा व पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को हर पेपर में न्यूनतम 35-35 अंक और ओवरऑल कम से कम 55-55 अंक लाने होंगे।
शिक्षक पात्रता परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। परीक्षा ढाई घंटे तक चलेगी। सभी विषयों के प्रश्न ऑब्जेक्टिव और बहुविकल्पीय होंगे। इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। ओएमआर शीट पर किसी प्रकार की छेड़छाड़ करने, गलत सूचना भरने और गलत ओएमआर का उपयोग करने पर अभ्यर्थिता रद्द कर दी जाएगी। परीक्षा के बाद ओएमआर शीट का पुनर्मूल्यांकन या फिर से जांच नहीं की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।