JTET : NCTET गाइडलाइन के मुताबिक सिलेबस की मांग को लेकर जैक का घेराव
- झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) के अभ्यर्थियों ने शुक्रवार झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) कार्यालय का घेराव किया। एनसीटीई गाइडलाइन के मुताबिक सिलेबस जारी नहीं करने पर अभ्यर्थी भड़के हुए थे।
झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) के अभ्यर्थियों ने शुक्रवार झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) कार्यालय का घेराव किया। एनसीटीई गाइडलाइन के अनुरूप सिलेबस जारी नहीं करने पर अभ्यर्थी आक्रोशित थे। जिम्मेदार अधिकारी को सामने लाने की मांग को लेकर जैक मुख्य द्वार जाम कर नारेबाजी करने लगे। सूचना पर एसआई जयदेव सराक सदल-बल मौके पर पहुंचे और अभ्यर्थियों को समझाकर शांत कराया। अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल की जैक अध्यक्ष से मुलाकात कराई गई। अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा। इसमें परीक्षा में एनसीटीई गाइडलाइन के अनुरूप और जेटेट 2013 और 2016 के अनुरूप सिलेबस जारी करने व सभी विषयों में खंडवार उत्तीर्ण होने की बाध्यता समाप्त करने की मांग रखी।
अभ्यर्थियों ने कहा कि शिक्षक पात्रता परीक्षा नियमावली 2014 एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद, एनसीटीई के निर्देशों के अनुसार यह उल्लेखित है कि पेपर वन के प्रश्न विषयों पर आधारित होंगे जो कक्षा एक से पांच तक के लिए राज्य के निर्धारित पाठयक्रम से होंगे। लेकिन उसकी कठिनाई मानक एवं लिंकेज माध्यमिक स्तर तक हो सकती है।
वहीं, पेपर टू के प्रश्न छठी से आठवीं कक्षा के लिए राज्य के निर्धारित पाठयक्रम के विषयों पर आधारित होंगे, परंतु उनकी कठिनाई मानक व लिंकेज वरिष्ठ माध्यमिक स्तर तक हो सकते हैं। जबकि 21 अगस्त को जैक द्वारा जारी जेटेट के सिलेबस के पेपर वन में कठिनाई का स्तर 10 प्लस 2 तथा पेपर टू में प्रश्नों की कठिनाई का स्तर स्नातक रखा गया है। जो एनसीटीई गाइडलाइन का उल्लंघन है। वहीं, जैक द्वारा जारी सिलेबस में क्षेत्रीय भाषाओं का वर्गीकरण नहीं किया गया है। सामान्य अध्ययन विषय का सिलेबस भी नहीं दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।