Hindi Newsकरियर न्यूज़jssc recruitment : jharkhand staff selection commission nagarpalika bharti dv from today

JSSC : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग आज करेगा नगरपालिका सेवा भर्ती के चयनितों के दस्तावेजों की जांच

  • JSSC ने झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के आधार पर वेटनरी ऑफिसर, सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर-सेनेटरी सुपरवाइजर, गार्डेन अधीक्षक, विधि सहायक और राजस्व निरीक्षक के पदों के चयनितों को आज से डीवी के लिए बुलाया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, रांचीWed, 9 Oct 2024 08:15 AM
share Share

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के आधार पर वेटनरी ऑफिसर, सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर-सेनेटरी सुपरवाइजर, गार्डेन अधीक्षक, विधि सहायक और राजस्व निरीक्षक के पदों के लिए 350 अन्य अभ्यर्थियों को अल्पसूचीबद्ध किया है। द्वितीय चरण में इन्हें अल्पसूचीबद्ध करते हुए उन्हें उनके प्रमाणपत्रों की जांच के लिए नौ अक्टूबर को आयोग कार्यालय में बुलाया है। इससे पहले आयोग ने 90 अभ्यर्थियों को अल्पसूचीबद्ध किया था और उनके प्रमाणपत्रों की जांच सात अक्टूबर को हो चुकी है।

जेएसएससी ने निर्देश जारी किया है कि दूसरे चरण में अल्पसूचीबद्ध किए गए अभ्यर्थी नौ अक्टूबर को को प्रमाण पत्रों के जांच के लिए अनुपस्थित रहते हैं तो 15 अक्टूबर को 11 बजे से शाम चार बजे तक अपने प्रमाण पत्रों की जांच करा सकते हैं। इसके बाद उन्हें प्रमाणपत्रों की जांच के लिए अतिरिक्त कोई अन्य अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा और संबंधित अभ्यर्थी की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।

ये अभ्यर्थी हुए सूचीबद्ध

वेटनरी ऑफिसर - दो, सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर-सेनेटरी सुपरवाइजर - 52, राजस्व निरीक्षक - 220, गार्डेन अधीक्षक - 18, विधि सहायक - 58

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें