Hindi Newsकरियर न्यूज़JSSC JPSC Vacancy: Jharkhand recruitment 28368 posts including constable will complete in 3 months

JSSC , JPSC : झारखंड में 3 माह के अंदर होंगी कांस्टेबल समेत 28368 पदों पर भर्तियां, देखें लिस्ट

  • सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद जेपीएससी, जेएसएससी उन नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगी, जो पूर्व से लंबित है। ऐसी नियुक्तियों के पूरा होने से राज्य के 50,000 युवाओं को रोजगार मिल सकेगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरोSat, 30 Nov 2024 07:33 AM
share Share
Follow Us on

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार शपथ के बाद ही युवाओं को रोजगार देने के मामले में एक्शन में आ गई है। कैबिनेट की पहली बैठक में ही सीएम ने नियुक्ति परीक्षाओं का कैलेंडर जारी करने का निर्देश दिया। इसके बाद जेपीएससी, जेएसएससी उन नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगी, जो पूर्व से लंबित है। ऐसी नियुक्तियों के पूरा होने से राज्य के 50,000 युवाओं को रोजगार मिल सकेगा। हालांकि, इन परीक्षाओं में सबसे प्रमुख सहायक आचार्यों के 26,001 पद, जेएसएससी सीजीएल के 2025 पद, सिविल सेवा परीक्षा 342 पद, झारखंड पुलिस में आरक्षी के 4919 पद पर बहाली महत्वपूर्ण है। अगले तीन माह में सहायक आचार्य, सीजीएल और सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी हो सकता है। इनकी परीक्षा हो चुकी है और अभ्यर्थियों को रिजल्ट प्रकाशित होने का इंतजार है।

झामुमो ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कहा था कि शिक्षक, उत्पाद सिपाही, सिपाही, लिपिक समेत अन्य नियुक्तियों को ससमय पूरा किया जाएगा। इससे 45,000 से अधिक युवकों-युवतियों को सरकारी नौकरी मिलेगी। मुख्यमंत्री ने डेडलाइन की तय मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपनी पहली कैबिनेट बैठक में हेमंत सोरेन ने जिन आठ एजेंडा पर स्वीकृति दी, उसमें एक सबसे प्रमुख रोजगार को लेकर है। मुख्यमंत्री ने सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए जेपीएससी, जेएसएससी तथा अन्य प्राधिकार के सामने 1 जनवरी 2025 की एक डेडलाइन तय कर दी है। इस डेडलाइन से पहले इन प्राधिकार को कैलेंडर प्रकाशित करना होगा।

आवेदक इन परीक्षाओं के परिणाम के इंतजार में

- सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (इंटर और स्नातक) परीक्षा - 26,001 पद

- झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता (जेएसएससी सीजीएल) - 2025 पद

- महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा - 444 पद

- झारखंड पारा मेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा - 2532 पद

- झारखंड तकनीकी/विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा - 492 पद

- झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा - 583 पद

- झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा - 4919 पद

- आईटीआई इंस्ट्रक्टर प्रतियोगिता परीक्षा - 930 पद - प्रक्रियाधीन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें