Hindi Newsकरियर न्यूज़JSSC CGL: Why many leave OMR sheet blank Threat of a big agitation if the CGL exam is not cancelled

JSSC CGL : कइयों ने क्यों खाली छोड़ी OMR शीट, सीजीएल परीक्षा रद्द न होने पर बड़े आंदोलन की धमकी

  • जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर मंगलवार को मोरहाबादी मैदान के पास छात्र अधिकार मंच के नेतृत्व में अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। कहा कि बहुत से छात्रों ने ओएमआर शीट खाली क्यों छोड़ी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, रांचीWed, 25 Sep 2024 02:57 PM
share Share

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर मंगलवार को मोरहाबादी मैदान के पास छात्र अधिकार मंच के नेतृत्व में अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। रोष जताते हुए अभ्यर्थियों ने इसकी उच्चस्तरीय जांच और परीक्षा रद्द करने की मांग की। अभ्यर्थियों ने कहा कि बहुत से छात्रों ने ओएमआर शीट खाली छोड़ दी, जो धांधली की ओर इशारा करता है। अभ्यर्थियों ने बताया कि बुधवार को तीन बजे हजारीबाग से आक्रोश मार्च शुरू होगा। परीक्षा रद्द नहीं हुई तो रांची में भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने यह भी आरोप लगाया कि रांची और धनबाद समेत कई परीक्षा केंद्रों में बाहर के अभ्यर्थियों को पहले ही आंसर शीट मिल गई थी। इंटरनेट सेवा बंद कर सरकार खुद साबित कर रही है कि वह गड़बड़ी में शामिल है। यूपीएससी, जेपीएससी जैसी परीक्षाओं में इंटरनेट बंद नहीं किया जाता है, लेकिन सीजीएल जैसी परीक्षा में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई।

 

जेएसएससी को याचिका वापस लेने की अनुमति

शिक्षक नियुक्ति मामले में अभ्यर्थियों की मेरिट सूची प्रकाशित करने के आदेश के खिलाफ दायर अपील पर हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस एसएन प्रसाद व जस्टिस एके राय की खंडपीठ में मंगलवार को सुनवाई हुई। जेएसएससी द्वारा याचिका वापस लेने की अनुमति मांगी गई। कोर्ट ने पूछा क्या एकल पीठ के आदेश पर सूची जारी की गई है। इस पर जेएसएससी ने कहा, कोर्ट के आदेश का पालन कर दिया गया है। अदालत ने कहा कि सभी अभ्यर्थियों की मेधा सूची जारी करने को लेकर यदि ऐसा मामला फिर से आता तो इस संबंध में कानूनी पहलू पर आगे कभी भी सुनवाई की जा सकती है। हालांकि कोर्ट ने याचिका वापस लेने की अनुमति दे दी। खंडपीठ में मामले की सुनवाई के दौरान जेएसएससी की ओर से बताया गया कि एकल पीठ ने स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2016 का विषयवार राज्य स्तरीय मेरिट सूची जारी करने आदेश दिया था। जेएसएससी ने कहा कि नियमानुसार सभी की मेरिट सूची प्रकाशित नहीं की जा सकती है। कोर्ट चाहेगी तो उसे दिखाया जा सकता है। एकल पीठ ने राज्य स्तरीय मेरिट सूची वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा था, जिसके बाद मेरिट सूची को जारी कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें