Hindi Newsकरियर न्यूज़JSSC CGL Result: Jharkhand CGL final answer key changed again result will on jssc nic in jharupdate

JSSC CGL Result : झारखंड सीजीएल फाइनल आंसर-की फिर बदली, रिजल्ट jssc.nic.in पर होगा जारी

  • JSSC ने CGL भर्ती परीक्षा 2023 की फाइनल आंसर-की में फिर से बदलाव किया है। संशोधित फाइनल आंसर-की में कुल 11 प्रश्नों के सभी ऑप्शन गलत होने के चलते उन्हें रद्द कर दिया गया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 4 Dec 2024 07:47 AM
share Share
Follow Us on

JSSC CGL : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल भर्ती परीक्षा 2023 की फाइनल आंसर-की में फिर से बदलाव किया है। संशोधित फाइनल आंसर-की में कुल 11 प्रश्नों के सभी ऑप्शन गलत होने के चलते उन्हें रद्द कर दिया गया है। जो प्रश्न रद्द किए गए हैं, उनमें सभी अभ्यर्थियों को पूरे अंक दिए जाएंगे। जो प्रश्न रद्द हुए, इनमें पहले प्रश्नपत्र के 4 और दूसरे के खोरठा के एक, संताली के 5 और कुड़ुख के 4 प्रश्न हैं। पहले व दूसरे के अंतर्गत खोरठा, नागपुरी, संताली, कुडुख विषयों के अतिरिक्त अन्य सभी विषयों के अंतिम मॉडल उत्तर वही रहेंगे, जो 18 अक्टूबर को जारी हुए थे।

जेएसएससी ने नोटिस में कहा, 'झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के अन्तर्गत दिनाकं 18.10.2024 को प्रकाशित अंतिम उत्तर कुंजी के विरूद्ध प्रश्न पत्र 1 एवं प्रश्न पत्र 2 के अन्तर्गत खोरठा, नागपुरी, संथाली एवं कुडुख विषयां से संबंधित अभ्यर्थियों से अभ्यावेदन प्राप्त हुए।

अतः आयोग द्वारा सम्यक विचारोपरांत इन अभ्यावेदनों के माध्यम से लाये गये तथ्यों की विशेषज्ञों की समिति द्वारा पुनर्समीक्षा की गई। विशेषज्ञों की समिति द्वारा प्रश्न पत्र 1 एवं प्रश्न पत्र-2 के अन्तर्गत खोरठा, नागपुरी, संथाली एवं कुडुख विषयों से सम्बन्धित कुछ प्रश्नों की गठित अंतिम उत्तर कुंजी को संशोधित करने का परामर्श दिया गया।

प्रश्न पत्र 1 एवं प्रश्न पत्र 2 के अन्तर्गत खोरठा, नागपुरी, संथाली एवं कुडुख विषया के अतिरिक्त अन्यों सभी विषयों की दिनांक 18.10.2024 को प्रकाशित अंतिम उत्तर कुंजी यथावत रहेगी।

2. जिन प्रश्नों के विरूद् क्रॉस अंकित है, ऐसे प्रश्न रद्द प्रश्न हैं जिसमें उस विषय की परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियाों को पूर्ण अंक प्रदान किये जायंगे ।

रिजल्ट का इंतजार

बताया जा रहा है कि नई सरकार बनने के बाद जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के रिजल्ट तैयार करने के काम में तेजी आ गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर में जेएसएससी इस परीक्षा रिजल्ट जारी कर देगा। नतीजे जारी होने पर jssc.nic.in पर जाकर चेक किए जा सकेंगे।

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा 21 व 22 सितंबर को आयोजित की गई थी। इस भर्ती के लिए छह लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया था। परीक्षा में हर प्रश्न के सही उत्तर पर तीन अंक मिलेंगे, जबकि गलत होने पर एक अंक काटा जाएगा।

अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट उनके प्राप्तांक के नॉर्मलाइज्ड अंक के आधार पर तैयार की जाएगी। रिजल्ट के बाद उन्हें नॉर्मलाइज्ड अंक ही दिया जाएंगे। पेपर-1 भाषा ज्ञान का था जो कि सिर्फ क्वालिफाइंग था। इसमें हिन्दी व अंग्रेजी भाषा ज्ञान के अंक जोड़कर कुल 30 फीसदी अंक होने जरूरी हैं। इसमें प्राप्त अंक फाइनल मेरिट में नहीं जुड़ेंगे।

अन्य दो पेपरों चिन्हित जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा एवं सामान्य ज्ञान में न्यूनतम 30 फीसदी अंक पाना अनिवार्य है। इन्हों दोनों पेपरों के प्राप्तांक के योगफल के आधार पर सामान्य मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और मेधा-सह-विकल्प के आधार पर कोटिवार रिक्त पदों की संख्या के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। मेरिट में अंक समान रहने पर मेधा का निर्धारण उम्मीदवारों की जन्म तिथि के आधार पर किया जाएगा । जिनकी उम्र ज्यादा होगी, उन्हे अपेक्षाकृत ऊपर स्थान मिलेगा।

वैकेंसी का ब्योरा

सहायक प्रशाखा पदाधिकारी- 863

कनीय सचिवालय सहायक- 335

श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी- 182

प्लानिंग असिस्टेंट - 05

प्रखंड कल्याण पदाधिकारी- 195

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी 252

अंचल निरीक्षक- 185

बैकलॉग पद

कनीय सचिवालय सहायक 08

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें